आरबीआई को अबतक कितने 2000 के नॉट वापस मिले? 30 सितंबर तक नोट लौटने का समय है

How many 2000 notes have been returned to RBI so far: RBI ने जब से 2000 रुपए के नोट वापस मांगे हैं तब से अबतक 72% नॉट जमा हो चुके हैं

Update: 2023-06-24 15:30 GMT

How many 2000 notes have been returned to RBI so far: 2000 रुपए के नोट RBI को वापस लौटाने में देश के नागरिकों ने बड़ी जल्दी दिखाई है. जब से आरबीआई ने 2000 रुपए के नोटों को वापस लौटने का नोटिफिकेशन जारी किया तब से लेकर अबतक 72% नोट वापस जमा कर दिए गए हैं. आरबीआई ने 19 मई को यह घोषणा करते हुए बताया था कि 31 मार्च तक 2000 के नोटों का कुल मूल्य 3.62 लाख करोड़ रुपए था. 

RBI को अबतक कितने 2000 के नोट वापस मिले 

बताया गया है कि 19 मई से लेकर अबतक RBI को टोटल 2.62 लाख करोड़ रुपए के नोट मिल गए हैं. 2,000 रुपए के नोटों का कुल मूल्य 3.62 लाख करोड़ रुपए था। RBI ने अनुसार मार्केट में आदेश से पहले तक 181 करोड़ 2000 के नोट सर्कुलेट हो रहे थे 

30 सितंबर तक लौटने का समय 

RBI ने 30 सितंबर तक 2000 के नोट बैंकों में बदलने या अकाउंट में जमा करने को कहा है, लेकिन यह भी कहा है कि यह इसके बाद भी लीगल रहेगा। ऐसा सिर्फ लोगों को प्रोत्साहित करने के लिए है, ताकि वे यह नोट बैंकों को वापस करें। 30 सितंबर के बाद 2000 के नोटों को लेकर RBI दूसरा नोटिफिकेशन जारी करेगा जिसमे 2000 की बची हुई नोटों का क्या होगा ये बताया जाएगा। लेकिन उम्मीद यही है कि लगभग सभी नोट वापस कर दी जाएगीं 

बता दें की 2000 की नोट बंद नहीं हुई है. मार्केट में अभी भी व्यापारी नोट को स्वीकार रहे हैं. और बैंक में भी नोट बदलने के लिए किसी दस्तावेज को जमा करने या दिखाने की जरूरत नहीं है. 


Tags:    

Similar News