Gautam Adani Became 2nd Richest Person: गौतम अडानी दुनिया के दूसरे सबसे अमीर व्यक्ति बन गए
Gautam Adani became the second richest person in the world: अमेज़न (Amazon) के मालिक जेफ़ बेजोस (Jeff Bezos) को Gautam Adani ने पीछे छोड़ दिया
Gautam Adani became the second richest person in the world: अडानी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अडानी दुनिया के दूसरे सबसे अमीर व्यक्ति (Second richest person in the world) बन गए. Gautam Adani ने शुक्रवार 16 सितम्बर को अमेज़न के मालिक जेफ़ बेजोस (Jeff Bezos) की दूसरे नंबर की रैंक छीन ली और खुद दुनिया के दूसरे सबसे अमीर इंसान बन गए. बता दें कि पिछले महीने Richest People In The World 2022 की लिस्ट में अडानी का स्थान 6 वें नंबर पर था और इस साल की शुरुआत में गौतम अडानी की World's Richest People के Top 10 Rich List 2022 में नाम ही नहीं था. मगर जून में अडानी दुनिया के पांचवे सबसे अमीर व्यक्ति बने, अगस्त में वह दुनिया के तीसरे और अब गौतम अडानी दुनिया के दूसरे सबसे अमीर व्यक्ति बन गए (Gautam Adani has become the second richest person in the world) हैं.
गौतम अडानी दुनिया के दूसरे सबसे अमीर व्यक्ति बन गए
शुक्रवार को गौतम अडानी की नेटवर्थ (Gautam Adani Net worth September 2022) बढ़कर 15,550 crores USD हो गई. इसी के साथ उन्होंने अमेज़न के मालिक जेफ़ बेजोस को पीछे छोड़ दिया। अब Jeff Bezos दुनिया के तीसरे नंबर के सबसे अमीर व्यक्ति हैं और अडानी दुनिया के दूसरे सबसे अमीर व्यक्ति हैं. दुनिया का सबसे अमीर व्यक्ति (Richest person in the world) बनने के लिए Gautam Adani को टेस्ला के फाउंडर एंड सीईओ एलोन मस्क (Elon Musk) को पीछे छोड़ना होगा
जेफ़ बेजोस Vs गौतम अडानी की संपत्ति
Jeff Bezos Vs Gautam Adani Net Worth: शुक्रवार 16 सितम्बर के दिन गौतम अडानी जेफ़ बेजोस को पछाड़ते हुए दुनिया के दूसरे सबसे अमीर व्यक्ति बन गए. जहां जेफ़ बेजोस की नेट वर्थ (Jeff Bezos Net Worth) 15,190 crores USD है वहीं गौतम अडानी की नेटवर्थ (Gautam Adani Net Worth) 15,550 crores USD पहुंच गई है. अडानी ऐसे पहले भारतीय हैं जो दुनिया के दूसरे सबसे अमीर व्यक्ति (Gautam Adani the second richest person in the world) हैं
गौतम अडानी दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति भी बन सकते हैं
Most Richest Person In The World: गौतम अडानी को दुनिया का सबसे अमीर व्यक्ति बनने के लिए एलोन मस्क को मात देनी होगी। जिस हिसाब से वह अमीर होते जा रहे हैं उस लिहाज से वो दिन दूर नहीं है कि गौतम अडानी दुनिया के दूसरे सबसे अमीर व्यक्ति बनने के बाद दुनिया के सबसे अमीर शख्स बन जाएंगे। बस इसके लिए उन्हें एलोन मस्क से ज़्यादा पैसा जुटाना होगा। फ़िलहाल एलोन मस्क की नेट वर्थ (Elon Musk Net Worth) 27,270 crores USD है.