Earn Money: सिर्फ 40,000 में शुरू करें यह दमदार बिजनेस, 6 महीने में ही होने लगेगी 10 लाख की कमाई, जानिए!

लहसुन की खेती (Garlic Farming) से आप लखपति बन सकते है.;

facebook
Update: 2021-11-17 06:23 GMT
ECLGS Scheme
  • whatsapp icon

नई दिल्ली. अगर आप नौकरी छोड़ खुद का बिजनेस शुरू करना चाहते है तो आपको हम बता दे की इस चीज़ की खेती का बिजनेस कर आप लाखो रूपए की कमाई कर सकते है. युवा आज नौकरी छोड़ खुद का बिजनेस करने में ज्यादा विश्वास रख रहे है. ऐसे में खुद का बिजनेस करना सही चुनाव होता है. हम जिस बिजनेस की बात कर रहे है वो है लहसुन की खेती (Garlic Farming) का बिजनेस. इस बिजनेस को करने के बाद आपको महज 6 महीने के भीतर 10 लाख रुपये आसानी से कमाई हो जाएगी. 

लहसुन एक ऐसी फसल है जिसकी मांग महीने भर नहीं बल्कि सालभर रहती है. सब्जी में तड़का लगाना हो या मसाला को शानदार बनाना उसमे लहसुन का मिश्रण जरूर रहता है. किचन का हिस्सा रहने वाली लहसुन वाकई में बहुत ही शानदार होती है. चलिए आज आपको हम लहुसन की खेती करके मालामाल बनने का तरीका बताते है. 

ऐसे करे लहसुन की खेती 

लहसुन की खेती करने के लिए सबसे शानदार महीना होता है अक्टूबर और नवंबर. लहसुन की बुआई 10 सेमी की दूरी पर की जाती है, इसकी खेती मेड़ बनाकर की जानी चाहिए. इसकी खेती किसी भी मिट्टी में की जा सकती है. लेकिन उसी खेत में करना चाहिए जहां पानी नहीं रुके. यह फसल करीब 5-6 महीने में अच्छे से तैयार हो जाती

इतनी हुई कमाई 

लहसुन की प्रति क्विंटल इस लहसुन के 10000 से लेकर 21000 रुपये तक मिल जाते हैं. जबकि लागत प्रति एकड़ 40000 रुपये तक है. ऐसे में एक एकड़ में लहसुन की रिया वन किस्म की खेती कर किसान 5 लाख रुपये से लेकर 10 लाख रुपये की कमाई कर सकते हैं.


Tags:    

Similar News