E Shram Card Benefits: ई-श्रम कार्ड वालों के अकाउंट में सरकार ने भेजे 1000 रुपये, ये है चेक करने का तरीका!
E Shram Card Benefits: ई-श्रम योजना में रजिस्ट्रेशन करवाने वाले मजदूरों को सरकार की तरफ से पैसा भेजा जा रहा है.;
E Shram Card Benefits: ई-श्रम कार्ड योजना (e-Shram Card Yojna) श्रमिकों के लिए केंद्र सरकार ने शुरू किया था. इस योजना का उद्देश्य सभी श्रमिकों को भरण-पोषण यानि भत्ता जारी करना था. अगर आपने भी E Shram Card Benefits योजना में रजिस्ट्रेशन कराया है तो ये खबर आपके लिए है. जानकारी के मुताबिक UP में इन दिनों चुनाव प्रचार तेजी से चल रहा है. इस बीच योगी सरकार ने श्रमिकों के खाते में भरण-पोषण भत्ता जारी कर दिया है. आपको बता दें कि सरकार की ओर से श्रमिकों के खातों में हर महीने 500 रुपये डाले जाएंगे. अभी श्रमिकों के खाते में 1000 रुपये जमा किए जा रहे हैं.
ऐसे मजदूरों को मिलता है फायदा
जानकारी के मुताबिक E Shram Card Benefits अंसगठित क्षेत्र के मजदूरों को मिलता है. सरकार की इस योजना में रेहड़ी-पटरी वाले, खोमचा लगाने वाले, रिक्शा और ठेला चालक, नाई, धोबी, दर्जी, मोची, फल, सब्जी और दूध बेचने वाले लोग शामिल हैं. इसके अलावा घर बनाने जैसे काम में लगे श्रमिक भी शामिल हैं. यही नहीं इस योजना के तहत श्रमको को 2 लाख रुपये तक का दुर्घटना बीमा भी दिया जा रहा है.
ऐसे चेक करें अपना स्टेटस
- खाते से जो मोबाइल नंबर लिंक है, उसका मैसेज चेक करें.
- पोस्ट ऑफिस या बैंक में जाकर खाते के बारे में पता करें.
- पासबुक की एंट्री कराकर भी पता लगा सकते हैं.
- मोबाइल पर गूगल पे, पेटीएम जैसे वॉलेट हैं तो बैंक का खाता चेक कर सकते हैं.