Dharmaj Crop Guard IPO Hindi News: धर्माज क्रॉप गार्ड आईपीओ के बारे के बारे में सब जानें
Dharmaj Crop Guard IPO Hindi News: सोमवार को Dharmaj Crop Guard का IPO ओपन हुआ है;
Dharmaj Crop Guard IPO News In Hindi: स्टॉक मार्केट इन्वेस्टर्स को महीने के लास्ट में एक और नई कंपनी में निवेश करने का मौका मिला है. Dharmaj Crop Guard का आईपीओ 28 नवंबर को ओपन हो गया है. कंपनी ने इस आईपीओ से 251.15 करोड़ रुपए जुटाने का लक्ष्य रखा है.
Dharmaj Crop Guard IPO Hindi News:
- Dharmaj Crop Guard IPO Open Date: कंपनी ने 28 नवंबर को आईपीओ ओपन किया है
- Dharmaj Crop Guard IPO Closing Date: ये आईपीओ 30 नवंबर को बंद हो जाएगा
- Dharmaj Crop Guard IPO OFS: कंपनी इस आईपीओ के जरिये 14.83 लाख इक्विटी शेयर की बिक्री कर रही है
- Dharmaj Crop Guard IPO Price Band: कंपनी ने अपने आईपीओ की प्राइज़ बैंड 216-237 रुपए तय की है जिसमे 50% हिस्सा QIB के लिए, 15% NIIs के लिए और 35% हिस्सा रिटेल बिडर्स के लिए रिजर्व किया है.
- Dharmaj Crop Guard IPO Lott Size: आपको इस कंपनी का आईपीओ लेने के लिए कम से कम 60 शेयरों का एक लॉट खरीदना होगा मतलब कम से कम 14,220 रुपए देने होंगे
- Dharmaj Crop Guard IPO Allotment Date: कंपनी अपने आईपीओ इन्वेस्टर्स को 5 दिसम्बर तक शेयरों का अलॉटमेंट करेगी
- Dharmaj Crop Guard IPO Listing: इस कंपनी के शेयर BSE और NSE में 8 दिसंबर तक लिस्ट होंगे
Dharmaj Crop Guard Company Profile
यह कंपनी एक एग्रोकेमिकल प्रोडक्ट बनाती है. जैसे कीटनाशक, फंगीसाइट्स, हर्बिसाइड्स, प्लांट ग्रोथ रेगुलेटर, माइक्रो फर्टिलाइज़र और एंटीबायोटिक। एक्सपर्ट्स का कहना है कि इस समय Gray Marcket अच्छा परफॉर्म कर रहा है. ऐसे में Dharmaj Crop Guard का आईपीओ लेना फायदे का सौदा हो सकता है. 30 नवंबर को Uniparts India IPO भी लॉन्च होने वाला है जिसकी वैल्यू 836 करोड़ रुपए है
Rewariyasat.com अपने पाठकों को कहीं भी निवेश या विनिवेश करने की सलाह नहीं देता है