DA Arrear New Update 2023: 6 महीने के DA एरियर को लेकर सरकार का बड़ा फ़ैसला, महंगाई भत्ते की दर 412% होगी, देखें Full Information

DA Arrear New Update 2023: सरकार महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी के साथ ही डीए एरियर ( DA Arrear ) का पैसा भी खाते में डालने जा रही है.;

Update: 2023-07-07 11:58 GMT

DA Arrear New Update 2023

DA Arrear New Update 2023:  राज्य सरकार के द्वारा महंगाई भत्ता ( Dearness Allowance ) वृद्धि को लेकर कर्मचारियों को बड़ा तोहफे देने जा रही है, जिसकी चर्चा तेजी से हो रही है. सरकार महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी के साथ ही डीए एरियर ( DA Arrear ) का पैसा भी खाते में डालने जा रही है. सावन के महीने में लाखों सरकारी कर्मचारियों के लिए ये खबर भारी खुशखबरी लेकर आई है. सरकार ने महंगाई भत्ते की दर में 412% की बढ़ोतरी कर दी है.

DA Arrear New Update 2023 | Rajasthan Dearness Allowance Hike Updates

कर्मचारियों और पेंशनभोगियों के लिए बड़ी खुशखबरी मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा दी गई है. दरअसल महंगाई भत्ता ( Dearness Allowance ) बढ़ने का इंतज़ार कर कर्मचारी और पेंशनभोगी पिछले 6 महीने से इंतजार कर रहे थे. कर्मचारियों का महंगाई भत्ता बढ़ाने के प्रस्ताव को अपनी मंजूरी राजस्थान सरकार दे दी है. यह बढ़ा हुआ भत्ता जनवरी 2023 से मिलेगा.

Dearness Allowance Update 2023 

बताते चलें कि राजस्थान सरकार (Rajasthan DA Hike) ने इससे पहले अक्टूबर 2022 में सरकारी कर्मचारियों के महंगाई भत्ते की दरों का रिवीजन किया था. उस समय डीए 381 प्रतिशत था, जिसे बढ़ाकर 396 कर दिया गया था. इसके बाद अब इसे बढ़ाकर 412 प्रतिशत कर दिया गया है, जिसका मोटा फायदा प्रदेश के हजारों कर्मचारियों को मिलना तय माना जा रहा है. जनवरी 2023 से मार्च 2023 तक का बकाया डीए पेंशनभोगियों को कैश मिलेगा, जबकि ड्यूटी कर रहे सरकारी कर्मचारियों के सामान्य भविष्य निधि खाते में इसे जमा किया जाएगा.

Tags:    

Similar News