Credit Card UPI Payment: क्रेडिट कार्ड से यूपीआई पेमेंट कैसे करें? आओ बताएं

How To Make UPI Payment With Credit Card: भारत के तीन बैंकों ने क्रेडिट कार्ड से UPI पेमेंट सर्विस शुरू कर दी है

Update: 2022-09-21 07:27 GMT

How To Make UPI Payment With Credit Card: अब क्रेडिट कार्ड से भी UPI पेमेंट होगा, Credit Card UPI Payment के लिए RBI ने कुछ महीने पहले ही बैंकों को इसकी इजाजत दी थी. इसके लिए ग्लोबल फिनटेक फेस्टिवल में RBI गवर्नर शक्तिकांत दास ने Rupay Credit Card जो UPI नेटवर्क पर लॉन्च कर दिया है. अब UPI ऐप में आप अपना क्रेडिट कार्ड भी लिंक कर सकते है और जी भर के क्रेडिट शॉपिंग पेमेंट UPI से कर सकते हैं 

क्रेडिट कार्ड से यूपीआई पेमेंट सर्विस देने वाले बैंक 

Banks offering UPI payment service through credit card: पंजाब नेशनल बैंक (PNB), यूनियन बैंक ऑफ़ इंडिया (UBI) और इंडियन बैंक (Indian Bank) ने क्रेडिट कार्ड से UPI ट्रांजक्शन सर्विस शुरू की है. बाद में सभी बैंक इस सर्विस को शुरू कर देंगे 

क्रेडिट कार्ड से यूपीआई पेमेंट करने में कितना चार्ज लगेगा 

Charge for making UPI payment by credit card: PNB के MD और CEO अतुल कुमार गोयल का कहना है कि UPI Credit Card Payment करने पर किसी तरह का MDR नहीं लगेगा लेकिन छोटे अमाउंट का इंटरचेंज चार्ज वसूला जाएगा वह इतना होगा ये अभी तय नहीं है 

क्रेडिट कार्ड से यूपीआई पेमेंट करने की प्रोसेस 

Process to make UPI payment through credit card: 

  • कोई भी UPI Payment App को ओपन करें 
  • अब पेमेंट मेथड में क्लिक करें 
  • यहां अपना बैंक सेलेक्ट करें, पहले से है तो कुछ ना करें 
  • अब अपना क्रेडिट कार्ड लिंक करने के लिए, कार्ड नंबर, CVV और नाम सहित लास्ट डेट कर बिलिंग एड्रेस फीड करें 
  • ईशुअल के टर्म एंड कंडीशन को एक्सेप्ट करें 
  • पेमेंट शुरू करने के लिए ''Activate' पर क्लिक करें 
  • अब रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर में OTP आएगा उसे फीड कर दें 
  • कार्ड का वेरिफिकेशन होने के बाद अब आप क्रेडिट कार्ड से UPI पेमेंट कर सकते हैं 




Tags:    

Similar News