Business Idea: जानवरों से है प्यार तो शुरू करें यह बिजनेस, होगी छप्पर फाड़ कमाई, जानिए कैसे

Rabbit Farming Business: खरगोश पालन कर आप भी अच्छा खासा मुनाफा कमा सकते हैं।;

Update: 2021-12-02 18:01 GMT

Rabbit Farming

Business Idea: अगर आपको जानवरों से प्यार है तो आप इससे जुड़ा बिजनेस शुरू कर सकते हैं. इस बिजनेस में आपका शौक भी पूरा होगा और लाखों रुपये की कमाई भी आसानी से होगी. आज आपके लिए हम लेकर आए हैं ऐसा ही खास बिजनेस जिससे आप लाखों की कमाई कर सकते हैं. आजकल भारत में यह बिजनेस अच्छा चल रहा है. यह बिजनेस है- खरगोश पालन का. खारगोश पालन (Rabbit Farming) में आप भी हाथ आजमा सकते हैं. इसे कम पैसों में शुरू करके तगड़ा मुनाफा कमाया जा सकता है. आइए जानते हैं इसके बारे में सबकुछ:

Rabit farming करने में कितना खर्चा आएगा

रेबिट फार्मिंग में 10 यूनिट्स पर 2 लाख रुपये तक का खर्च आएगा. वहीं टिन शेड बनवाने में 1.5 लाख रुपये तक खर्च करने होंगे. इसी तरह पिंजरे पर 1-1.25 लाख तक का खर्चा आएगा। 

Rabbit Farming कम निवेश में बढ़िया मुनाफा

अब बात करते हैं कमाई की. साल में एक मादा खरगोश करीब 7 बच्चों को जन्म देती है. अगर वह औसतन 5 बच्चों को भी जन्म देती है, तो इस तरह साल में 7 मादा खरगोश करीब 245 बच्चों को जन्म दे सकती है. यानी खरगोश के बच्चों का एक बैच आपको करीब 2 लाख रुपये की कमाई करा सकता है. बता दें कि इन्हें फार्म ब्रीडिंग और ऊन बिजनेस के लिए खरीदा जाता है. अगर आप खरगोश पालन (Rabbit Farming) कर रहे हैं, तो आप इस बिजनेस से काफी अच्छा पैसा कमा सकते। 

Rabit farming कर कितने पैसे कमा सकते हैं

अगर एक साल के मुनाफे की बात करें तो साल में सिर्फ खरगोश के बच्चों को बेचकर करीब 10 लाख रुपये की कमाई की जा सकती है. 2 से 3 लाख रुपये चारे और रखरखाव पर खर्च करने होंगे. इस तरह से खरगोश के बच्चे की बिक्री भर से आपको सालाना करीब 8 लाख रुपये तक का मुनाफा आसानी से हो सकता। 

Rabbit Farming करने के लिए ट्रेनिंग कहां से लें

इस बिजनेस के लिए आप चाहें तो ट्रेनिंग भी ले सकते हैं. अगर आपको खरगोश पालन (Rabbit Farming) की और अधिक जानकारी चाहिए, तो आपके पास फ्रेंचाइजी का भी ऑप्शन है. यहां आपको खरगोश ब्रीडिंग से लेकर मार्केटिंग तक की ट्रेनिंग भी मिल जाएगी. यानी आप इस बिजनेस को बड़ी ही सूझ-बुझ के साथ कर सकते हैं और लाखों कमा सकते हैं। 

Tags:    

Similar News