Bank Holidays List 2023: 13, 14 और 15 को इन राज्यों में बंद रहेंगे बैंक, जाने Latest Update

Bank Holidays List 2023: नवम्बर में त्योहारों के चलते लगातार बैंक की छुट्टियों की खबर सामने आ रही है.;

facebook
Update: 2023-11-13 08:50 GMT
Bank Holidays List 2023: 13, 14 और 15 को इन राज्यों में बंद रहेंगे बैंक, जाने Latest Update
  • whatsapp icon

Bank Holidays List: नवम्बर में त्योहारों के चलते लगातार बैंक की छुट्टियों की खबर सामने आ रही है. यदि आप बैंक जाने के बारे में सोच रहे है तो एक नजर बैंक की छुट्टियों में डाल ले. यदि आप भी बैंक जाने की सोच रहे है. बैंक की छुट्टियों की लिस्ट पहले ही जारी कर दी गई है. 

>> 13 नवंबर - गोवर्धन पूजा/लक्ष्मी पूजा/दीपावली/दिवाली के कारण अगरतला, देहरादून, गंगटोक, इंफाल, जयपुर, कानपुर, लखनऊ में बैंकों में अवकाश रहेगा.

>> 14 नवंबर - दिवाली (बलि प्रतिपदा)/विक्रम संवत नया साल/ लक्ष्मी पूजा के कारण अहमदाबाद, बेलापुर, बेंगलुरु, गंगटोक, मुंबई, नागपुर में बैंकों में अवकाश रहेगा.

>> 15 नवंबर - भाई दूज/चित्रगुप्त जयंती/लक्ष्मी पूजा/ निंगाल चक्कूबा/भ्रातृ द्वितीया के कारण गंगटोक, इंफाल, कानपुर, कोलकाता, लखनऊ और शिमला में बैंक बंद रहेंगे.

चेक करें ऑफिशियल लिंक

-ऑफिशियल लिंक https://rbi.org.in/Scripts/HolidayMatrixDisplay.aspx पर भी विजिट कर सकते हैं.


Tags:    

Similar News