Aadhaar Card Interest Loan: केंद्र सरकार दे रही आधार कार्ड पर सिर्फ 2 फीसदी ब्याज पर लोन, जानिए!
Aadhaar Card Interest Loan: आधार कार्ड के द्वारा आप लोन ले सकते है.;
AADHAAR_CARD_MONEY
Aadhaar Card Interest Loan: आधार कार्ड (Aadhaar Card) हमारे जिंदगी का अहम हिस्सा है. सरकारी हो या प्राइवेट काम सभी में आधार कार्ड की जरूरत पड़ती है. आधार कार्ड के बिना हम कोई भी काम नहीं कर सकते है. हाल ही में तेजी से सोशल मीडिया पर एक मैसेज वायरल हो रहा है जिसमे कहा जा रहा है की 2 प्रतिशत ब्याज दर पर आधार कार्ड के द्वारा लोन दिया जा रहा है.
वायरल मैसेज में कहा जा रहा है की आधार कार्ड (Aadhaar Card Interest Loan) के द्वारा सस्ते में लोन दिया जा रहा है. PM योजना के तहत सरकार 2 फीसदी दर पर लोन देती है. इस मैसेज में 50 फीसदी डिस्काउंट की भी बात कही गई है.
PIB ने बताई सच्चाई
PIB ने वायरल हो रहे इस मैसेज की जब जाँच की तो पाया की ये मैसेज पूरी तरह फर्जी है. केंद्र सरकार इस तरह की किसी योजना का लाभ नहीं दे रही है.
PIB ने दिया संदेश
PIB ने वायरल हो रहे मैसेज के बारे में जानकारी देते हुए बताया की आम लोग इस तरह के फर्जी मैसेज में ध्यान न दे. और न ही किसी व्यक्ति को फॉरवर्ड करे. किसी को बहकावे में न आये.