7th Pay Commission HBA Interest Rates: केंद्रीय कर्मचारियों को होम लोन चुकाने सरकार ने दी बड़ी छूट

7th Pay Commission HBA Interest Rates: केंद्र सरकार ने क्रेंद्रीय कर्मचारियों को होम लोन चुकाने में 80 बेसिस पॉइंट्स की छूट दी है

Update: 2022-04-13 13:21 GMT

7th Pay Commission HBA Interest Rates: केंद्र सरकार ने केंद्रीय कर्मचारियों को बड़ी राहत दी है. केंद्रीय कर्मचारियों को घर बनाने या फ्लैट खरीदने या फिर बैंक से लिए होम लोन को चुकाने के लिए दिए जाने वाले एडवांस के इंट्रेस्ट रेट में 80 बेसिस पॉइंट्स मतलब 0.8% का डिस्काउंट दिया है. निश्चित रूप से इससे केंद्रीय कर्मचारियों की बचत होगी। 

केंद्र सरकार ने केंद्रीय कर्मचारियों द्वारा घर बनाने या फ्लैट खरीदने के लिए लिए जाने वाले लोन की रकम में लगने वाले ब्याज में कटौती की है. जहां होमलोन पर पहले 7.9% इंटरेस्ट लगता था वहीं अब केंद्रीय कर्मचारियों को सिर्फ 7.1% ब्याज देना होगा 

कब से कबतक के लिए छूट मिली है 

केंद्र सरकार ने अपने कर्मंचारियों के लिए 0.8% इंटरेस्ट डिस्काउंट का ऑफर 1 अप्रेल 2022 से 31 मार्च 2023 के लिए जारी किया है. इसका मतलब केंद्रीय कर्मचारियों को अपने सपनों का घर बनाने में ब्याज में से 0.8% की बचत होगी 

केंद्रीय कर्मचारी होम लोन के लिए कितना पैसा एडवांस ले सकते हैं 

सरकार की तरफ से जारी अडवाइजरी में केंद्रीय कर्मचारी अपने मूल वेतन के हिसाब से 34 महीने के लिए अधिकतम 25 लाख रुपए की रकम एडवांस में ले सकते हैं. इसके साथ मकान की कीमत या फिर लोन चुकाने की क्षमता में से जो भी कर्मचारियों के लिए कम हो उतनी राशि एडवांस के रूप में ले सकते हैं. 7वें वेतन आयोग (7th Pay commission) की सिफारिशों और HBA (House Building Advance) नियमों के मुताबिक केंद्र सरकार के कर्मचारी 25 लाख रुपए तक एडवांस के रूप में ले सकते हैं. और इस अमाउंट पर सिर्फ 7.1% ब्याज लगेगा 



Tags:    

Similar News