2 रूपए का सिक्का बना देगा आपको मालामाल, आपके पास है तो बरसेगा पैसा ही पैसा, आपके खाते में आएँगे इतने रूपए

दुनिया में ऐसे कई लोग है जो पुराने सिक्के और नोट की खरीददारी करते है और इसके बदले आपको लाखो रूपए देते है.;

facebook
Update: 2022-01-22 10:51 GMT
2 रूपए का सिक्का बना देगा आपको मालामाल, आपके पास है तो बरसेगा पैसा ही पैसा, आपके खाते में आएँगे इतने रूपए
  • whatsapp icon

How to earn money: दुनिया में ऐसे कई लोग है जो पुराने सिक्के और नोट की खरीददारी करते है और इसके बदले आपको लाखो रूपए देते है. यदि आपको भी पुराने सिक्को को कलेक्ट करने का शौक है तो आप आराम से मालामाल बन सकते है.  बता दे की एक ऑनलाइन वेबसाइट क्विकर पर 2 रुपए के खास सिक्कों की बोली लगाई जा रही है. 

जानकारी के मुताबिक 1994 और 2000 में RBI द्वारा इन 2 रूपए के सिक्के को जारी किया गया था. इन सिक्के में झंडा और भारत का नक्शा बना हुआ है. तो आप इस सिक्के को आसानी से क्विकर (quikr) की वेबसाइट पर सेल कर सकते हैं, जिन सिक्कों की कीमत 5 लाख रुपए लगाई गई है. 

ऐसे बेचे 

-सबसे पहले आपको साइट पर जाकर रजिस्ट्रेशन कराना होगा।

-इसके बाद सिक्के की फोटो क्लिक करें।

-बदा में इसे साइट पर अपलोड कर दें।

-खरीदार सीधे आपसे कॉन्टैक्ट करेंगे।

-इसके आप अपने हिसाब से दाम लिख दें।

-कस्टमर दिए हुए अमाउंट पर सिक्का आपसे ऑर्डर कर सकता है।

-नीचे दिए गए लिंक पर जाकर पूरा करें प्रोसेस

RBI ने ये कहा 

RBI ने जानकारी देते हुए बताया की न तो वो ​पुराने सिक्कों और इस तरह के नोटों की बिक्री को करता है और न ही उसका कुछ लेना देना है.  ये नोट बेचने वाले और खरीदने वालो पर निर्भर करता है. इसमें RBI का कोई लेना देना नहीं है. 

Tags:    

Similar News