10 Digit Mobile Number: मोबाइल नंबर 10 अंकों का क्यों होता है? जानिए वजह

10 Digit Mobile Number in India: भारत में 10 अंक के मोबाइल नंबर क्यों होते है. इसका खुलासा हो गया है.

Update: 2022-09-21 13:00 GMT

Mobile Number Starting Digit

Why a Mobile Number Is Of 10 Digits: मोबाइल नंबर आखिर 10 अंकों का ही क्यों होता है? ये बड़ा सवाल अक्सर हमें परेशान करता है. बताया जाता है की 2003 में पहले 9 अंक के नंबर हुआ करते थे लेकिन अब 10 अंक (10 Digit Mobile Number) के क्यों हो गए है. इसके पीछे की वजह आज इस आर्टिकल में हम आपको बताने जा रहे है.

भारत में मोबाइल नंबर 10 अंकों के होते हैं और (10 Digit Mobile Number Which Country) इसके पीछे मुख्य वजह 'राष्ट्रीय नंबरिंग योजना' यानी NNP है. बता दें कि यदि मोबाइल नंबर एक डिजिट को होगा तो 0 से 9 तक केवल 10 अलग-अलग नंबर ही बन सकेंगे. जिसके बाद केवल कुल 10 नंबर बनेंगे और कुल 10 लोग ही इनका उपयोग कर सकेंगे. वहीं 2 अंकों का मोबाइल नंबर होने पर भी केवल 0 से 99 तक 100 नंबर ही बन सकेंगे और केवल 100 लोग ही इनका इस्तेमाल कर पाएंगे.

भारत देश में 130 करोड़ लोगों की आबादी है. ऐसे में 10 अंको के नंबर को याद रखना व एक साथ न मिलना कंपनी के लिए अच्छा होता है. ट्राई ने बताया की भविष्य में 11 अंको के नंबर करने के लिए विचार किया जा सकता है. 130 करोड़ लोगों को अलग-अलग नंबर बांटना आसान होगा. यही वजह है कि भारत में 10 अंकों का मोबाइल नंबर होता है.

Tags:    

Similar News