15 साल पहले लालू यादव ने क्या क्रांतिकारी काम किया था जो सरकार अब फिर करने जा रही है..

15 साल पहले लालू यादव ने क्या क्रांतिकारी काम किया था जो सरकार अब फिर करने जा रही है.. भारत सरकार देश के स्वच्छता के लिए हर कदम उठा रही है

Update: 2021-02-16 06:39 GMT

15 साल पहले लालू यादव ने क्या क्रांतिकारी काम किया था जो सरकार अब फिर करने जा रही है..

भारत सरकार देश के स्वच्छता के लिए हर कदम उठा रही है। 2014 के क्रांतिकारी स्वच्छता अभियान के तहत सरकार ने देश में बहुत काम किये।

AMAZON DEALS – UPTO 50% OFF

Full View Full View Full View

ऐसे में प्लास्टिक कप से छुटकारा पाने के लिए सरकार ने रेलवे स्टेशनो पर चाय के प्लास्टक कप की जगह इको फ्रेंडली कुल्हड़ इस्तेमाल करने को कहा।

कुल्हड़ चाय 15 साल बाद भारत के प्रमुख रेलवे स्टेशनों पर वापसी करने जा रहा है। 2004 में, तत्कालीन रेल मंत्री लालू प्रसाद यादव ने रेलवे स्टेशनों को साफ रखने और कुल्हड़ निर्माताओं को बड़े पैमाने पर रोजगार प्रदान करने के लिए 'कुल्हड़' की शुरुआत की थी।

किसान बिल का विरोध, दिल्ली पहुंच रहे किसानों को रोकने सरकार व प्रशासन ने लगाई ताकत

रेल मंत्री पीयूष गोयल ने अलवर में एक कार्य क्रम में बताया की देश में इस वक्त कुल्हड़ (मिट्टी के कप) में चाय परोसने वाले लगभग 400 रेलवे स्टेशन हैं।

उन्होंने कहा भारत में प्लास्टिक-मुक्त बनाने में रेलवे के योगदान के रूप में पूरे देश में

इसे लागू करने के प्रयास कर रहे हैं। यह रोजगार भी पैदा करेगा।

सरकार किसानो से वार्ता के लिए तैयार : अमित शाह

कोरोना मरीजो पर मध्यप्रदेश सरकार की नजर, घूमता पाएं जाने पर लगेगा चौका देने वाला जुर्माना….

कोरोना वायरस विश्लेषण : भारत में 69% नए मामले सिर्फ आठ राज्यों से

MARKET से ज्यादा सस्ते ONLINE मिलते है घर के डेली यूज़ के सामान

यहाँ क्लिक कर RewaRiyasat.Com Official Facebook Page Like

ख़बरों की अपडेट्स पाने के लिए हमसे सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर भी जुड़ें:

Facebook | WhatsApp | Instagram | Twitter | Telegram | Google News

Similar News