अंतिम संस्कार होने के डेढ़ साल बाद ज़िंदा मिला बेटा!

Son found alive after one and a half years of cremation: मामला बिहार के रोहतास का है. परिवार को अपने बेटे का अंतिम संस्कार करने के डेढ़ साल बाद यह मालूम हुआ कि वो जिंदा है;

Update: 2023-01-18 08:31 GMT

Bihar News: बिहार राज्य के रोहतास से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. जिस परिवार ने अपने बेटे का अंतिम संस्कार कर दिया था वह डेढ़ साल बाद जिंदा मिला है. पुलिस ने उस मर चुके लड़के को यूपी के दीनदयाल उपाध्याय रेलवे जंक्शन से ढूढ़ निकाला है. उसके साथ एक नाबालिग लड़की भी मिली है. जो उसकी प्रेमिका है. यह वही लड़की है जिसके परिवार वालों ने डेढ़ साल पहले किडनैप होने की रिपोर्ट दर्ज करवाई थी. 

अंतिम संस्कार के डेढ़ साल बाद जिंदा मिला लड़का 

बात 2021 के अक्टूबर महीने की है. एक लड़की के घर वालों ने अपनी बेटी के किडनैप होने की रिपोर्ट दर्ज करवाई थी. शिकायत में कहा गया था कि रवि रंजन नाम के लड़के और उसके परिवार वालों ने उनकी बेटी का अपहरण कर लिया है. इस FIR के कुछ दिन बाद भानस ओपी क्षेत्र के मझौली गांव के एक कुएं में एक शव मिला ता. 

रवि रंजन भी लापता चल रहा था. पुलिस को शव मिला तो रवि के पिता को शिनाख्त करने के लिए बुलाया गया. रवि के पिता बसंत राम ने शव की पहचान की और उसे रवि रंजन का ही होना बताया। शव के मिलने के बाद बसंत राम ने किडनैप हुई लड़की के पिता और चाचा के ऊपर रवि की हत्या का आरोप लगाया। 

बसंत राम ने उस शव का अंतिम संस्कार किया, परिवार ने मान लिया था कि उनके बेटे रवि की हत्या हो गई है. मगर पुलिस अबतक अपनी जांच कर रही थी क्योंकि गायब हुई लड़की का कोई पता नहीं चल पाया था. 

आगे की जांच में पुलिस को मालूम हुआ कि रविरंजन एक युवती के साथ महाराष्ट्र के पुणे में रह रहा है. पुलिस दोनों को पकड़ने के लिए पुणे रवाना हुई तो पता चला कि दोनों उत्तर प्रदेश पहुंच गए हैं. खबर मिली कि वो पंडित दीनदयाल उपाध्याय रेलवे जंक्शन पर पहुंचने वाले हैं. पुलिस ने बताया कि दोनों ट्रेन से उतरकर रेल लाइन के सहारे भागने की कोशिश कर रहे थे. पुलिस ने पकड़ लिया. रविरंजन को गिरफ्तार कर लिया गया है. 

तो अंतिम संस्कार किसका हो गया 

रवि रंजन मानकर जिस शव का अंतिम संस्कार किया गया वो कौन था, कहां से आया था ये ना तो पुलिस को मालूम है न परिवार वालों को. कोचस थाना के TI कहते हैं कि कोचस के वार्ड नंबर 13 निवासी बसंत राम का बेटा रवि रंजन कुमार स्थानीय बाजार की ही एक युवती के साथ फरार हो गया था.




Similar News