RJD नेता ने कहा- ब्राह्मण रूस और अन्य यूरोपीय देशों से यहां आए हैं, इन्हे भगा देना चाहिए, यादव मूल निवासी हैं

RJD नेता ने ब्राह्मणों को लेकर विवादित बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि ब्राह्मणों को देश से भगा देना चाहिए;

Update: 2023-05-02 13:10 GMT

ब्राह्मणों को लेकर RJD नेता का विवादित बयान: भारत में अगर किसी नेता को पिछड़ों की आवाज बनने का ढकोसला करना होता है तो वह सबसे पहले सवर्णों और उसके बाद ब्राह्मणों को लेकर उटपटांग बयान दे देता है. लोग ब्राह्मणों को विदेशी, रूसी, मिडल एस्ट और ना जानें कहां-कहां का निवासी बता देते हैं. अब एक और RJD नेता ने ब्राह्मणों को लेकर विवादित बयान दिया है. 

RJD पार्टी के पूर्व विधायक यदुवंश कुमार यादव ने ब्राह्मणों को लेकर विवादित बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि ब्राह्मण भारत देश के नहीं हैं, वे मूल रूप से रूस और अन्य यूरोपीय देशों से हैं. 29 अप्रैल को यदुवंश कुमार सुपौल में पार्टी कार्यकर्ताओं की एक सभा को संबोधित कर रहे थे. उसी सभा में उन्होंने ये विवादित बयान दिया है.  

ब्राह्मणों को लेकर RJD नेता का विवादित बयान 

'यादव समुदाय के लोग मूल रूप से इस देश के हैं. DNA टेस्ट से पता चलता है कि कोई भी ब्राह्मण इस देश का नहीं है. ब्राह्मण रूस और अन्य यूरोपीय देशों से हैं और अब यहां बस गए हैं. ब्राह्मण हमें अलग करने और यहां शासन करने की कोशिश कर रहे हैं. हमें उन्हें यहां से भगा देना चाहिए.'

RJD नेता के विरोध में JDU नेता ने ट्वीट करते हुए यादवों पर निशाना साधते हुए कहा- 

'परशुराम भी रूस से आए थे या किसी और देश से? ऐसे घटिया बयान RJD नेता सिर्फ मीडिया में बने रहने के लिए करते हैं. RJD को ऐसे नेताओं के खिलाफ कार्रवाई करनी चाहिए. ये लोग महागठबंधन की छवि को भी नुकसान पहुंचा रहे हैं.' 

RJD नेता द्वारा दिए गए विवादित बयान पर बीजेपी नेता नीरज कुमार बब्लू ने कहा- 

'मुझे लगता है कि RJD नेता की मानसिक स्थिति ठीक नहीं है.' 


Tags:    

Similar News