राहुल गांधी ओसामा बिन लादेन की तरह हैं! बिहार बीजेपी अध्यक्ष के बयान से बवाल मच गया

बिहार के बीजेपी अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने राहुल गांधी को ओसामा बिन लादेन बताया है;

Update: 2023-06-11 05:57 GMT

Rahul Gandhi Osama Bin Laden Samrat Choudhary: बिहार बीजेपी के अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी की तुलना आतंकी ओसामा बिन लादेन से की है. सम्राट चौधरी ने बिहार सीएम नितीश कुमार को भी गजनी फिल्म वाला हीरो कहते हुए कहा कि नितीश कुमार बीमार हैं. Samrat Choudhary के Rahul Gandhi और Nitish Kumar को लेकर दिए बयान से बवाल मच गया है 

बिहार बीजेपी अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने राहुल गांधी और नितीश कुमार को लेकर यह विवदित बयान तब दिया जब वो अररिया में एक जनसभा को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने राहुल गांधी की दाढ़ी पर कमेंट करते हुए कहा- 

'आजकल राहुल गांधी ओसामा बिन लादेन की तरह दाढ़ी बढाकर सोच रहे हैं कि मोदी जी की तरह देश के प्रधानमंत्री हो जाएं'

नितीश कुमार गजनी फिल्म का हीरो 

सम्राट चौधरी ने नितीश कुमार पर टिप्पणी करते हुए कहा-  

"नीतीश कुमार का कैरेक्टर समझिए. गजनी फिल्म में जो हीरो है आमिर खान, बीच-बीच में बात भूल जाता है. कौन विरोधी है, कौन पक्षधर है. वही हालात हो गया है नीतीश बाबू का. दरभंगा में उन्होंने कहा कि मैं देश का प्रधानमंत्री नीतीश कुमार. नीतीश कुमार प्रधानमंत्री हैं? बताइये, ये रात में सपना देखे होंगे. सपने में शपथ ले लिए होंगे. मानसिक स्थिति उनकी खराब है या मेरी खराब है? बिहार विधानसभा में कहा कि जब हम देश के गृह मंत्री थे. कब थे भैया ये तो बता दीजिए? गृह मंत्री कब बने, वो रेल मंत्री थे. नीतीश बाबू मेरे हिसाब से बीमार हैं. पिछले चुनाव में क्या कहा था उन्होंने कि ये मेरा अंतिम चुनाव है. फिर पलट गए बात से और कहते हैं कि प्रधानमंत्री बनना है. 

Samrat Choudhary Video 

उन्होंने आगे कहा- 

अगर 2025 में सत्ता में आए, तो हम सभी लव जिहाद मामलों की जांच करेंगे। इतना ही नहीं, हम राज्य में गौहत्या पर प्रतिबंध लगाएंगे' 

सम्राट चौधरी के बयान से बवाल मच गया. उनके बयान का जवाब देते हुए RJD नेता मनोज झा ने कहा 

“इस देश में तो करोड़ों लोग दाढ़ी रखते हैं. कई संत-महात्मा (दाढ़ी) रखते हैं. सब ओसामा बिन लादेन हैं? विरोध की भाषा भी राजनीतिक होनी चाहिए. लेकिन सम्राट चौधरी जी की दिक्कत है कि उनका मुकाबला गिरिराज सिंह जी से चल रहा है, जो गांधी जी के हत्यारे गोडसे को देश का 'सपूत' बताते हैं.”


Tags:    

Similar News