Motihari Train Fire: बिहार के मोतिहारी में धू-धू कर जलने लगी यात्रियों को ले जा रही ट्रेन, जान बचाने के लिए कूदे पैसेंजर
Burning Train In Motihari Bihar: बिहार के मोतिहारी में जा रही ट्रेन में लगी आग से यात्रियों में मच गई भगदड़।;
Motihari Train Fire News: यात्रियों को लेकर जा रही एक ट्रेन के इंजन में अचानक आग लग गई और देखते-ही-देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। जिससे आग तेजी से फैलने लगी। यह घटना रविवार की सुबह बिहार के मोतिहारी की है। बताया जा रहा है कि ट्रेन रक्सौल से नरकटियागंज जा रही थी। ट्रेन में सुबह 6 बजकर 10 मिनट पर ट्रेन में आग लगने की घटना होना सामने आया है।
रेलवे कर्मचारियों की सूझबूझ आई काम
ट्रेन में लगी हुई आग की जानकारी रेलवे कर्मचारियों को जैसे ही लगी तो उन्होने ट्रेन को रोक दिया और यात्रियों को नीचे उतारने के बाद ट्रेन के डिब्बों को बचाने में जुट गए। इसके बाद इंजन से लगी बोगियों को अलग किया गया। जिससे आग डिब्बों तक न पहुँच सकें। तो वहीं रेलवे कर्मचारियों के इस कदम से किसी भी तरह की जनहानि नही हुई है।
सुबह साढ़े 5.30 बजे चलती है उक्त ट्रेन
जानकारी के तहत 05541 पैसेंजर ट्रेन (Passenger Train) रोज सुबह 5ः10 बजे रक्सौल जंक्शन से चलती है। तो वही रविवार को ट्रेन जब रक्सौल के भेलाही के पुल संख्या 39 के पास पहुंची तो अचानक उसमें आग लग गई। वहां मौजूद रेलवे कर्मियों ने धुआं देखा और ट्रेन को रोकने के साथ ही ट्रेन और यात्रियों सुरक्षा को लेकर कदम उठाया।
दूसरे इंजन से ले जाई गई ट्रेन
बताया जा रहा है कि इस हादसे में ट्रेन का इंजन जल गया, जबकि रेल कर्मचारी एवं यात्री सुरक्षित है। ट्रेन में दूसरा इंजन लगा कर नरकटियागंज ले जाया गया है। आग लगने के कारण का पता नहीं चल सका है। वही आग कैसे लगी है इसकी जांच रेल अधिकारी कर रहें है।