पिता ने तीन बेटियों और पत्नी का गला रेता, खुद फांसी लगाई, दो बेटों ने भागकर अपनी जान बचाई
बिहार में एक शख्स ने अपनी तीन बेटियों समेत पत्नी की गला रेतकर हत्या कर दी और खुद फांसी पर लटक गया;
बिहार खगड़िया में परिवार की हत्या: बिहार राज्य के खगड़िया में एक पिता ने अपनी तीन बेटियों और पत्नी का गला रेतकर उनकी जान लेली इसके बाद खुद फांसी में लटक गया. वह अपने दोनों बेटों को भी मार डालता लेकिन वो अपनी जान बचाने के लिए भाग निकले। इस घटना ने पूरे देश को हिला दिया है. मामला खगड़िया के मानसी थाना क्षेत्र के एकनिया गांव का है. जहां काफी समय से फरार चल रहे आरोपी मुन्ना यादव (40) ने अपनी तीन बेटियों और पत्नी का गला काट डाला।
बिहार में बेटियों और पत्नी का गला काटा
मृतक आरोपी मुन्ना यादव के बेटे ने कहा- मैं छत पर था, नीचे पापा मम्मी को मार रहे थे. वो छत में आए और हम सभी को पीटने लगे. उन्होंने एक बहन के सिर में मारा और दूसरी बहन की गर्दन उड़ा दी और बड़ी बहन को काट डाला। हम दो भाई किसी तरह अपनी जान बचाकर भाग निकले
बताया गया है कि मुन्ना यादव का उसकी पत्नी पूजा देवी (32) से किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया था. जिसके बाद उसने कुल्हाड़ी उठाई और तीनों बेटियों सुमन कुमारी (18), आंचल कुमारी (16), रोशनी कुमारी (15) की धारदार हथियार से हत्या कर दी। सबसे पहले उसने अपनी पत्नी को मारा और चारों की हत्या करने के बाद घर के आंगन में लगे पेड़ में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली
पुलिस का कहना है कि मुन्ना यादव ये हत्या और आत्महत्या का फैसला तुरंत नहीं लिया बल्कि वो पहले से इस वारदात को अंजाम देने की प्लानिंग कर रहा था. क्योंकी उसने नई रस्सी खरीदी थी.
मुन्ना यादव पर पिछले साल अक्टूबर में एक जमींदार के मर्डर केस का आरोप है. उसका भाई इस केस का मुख्य आरोपी है, भाई जेल है और मुन्ना फरार चल रहा था. आसपास के लोगों ने बताया कि मुन्ना बहुत कम घर आता था.
मुन्ना की पत्नी उसे सरेंडर करने के लिए कहती थी. इसी लिए दोनों का झगड़ा होता था. पत्नी कहती थी कि तुम्हारी बेटियों से कौन शादी करेगा? इसी लिए उसने अपनी तीनों बेटियों और पत्नी की जान लेली