बिहार के चुनाव के दौरान एक्ट्रेस अमीषा पटेल के साथ कुछ ऐसा हुआ कि मच गया हड़कंप, तुरंत पढ़िए...

बिहार के चुनाव के दौरान एक्ट्रेस अमीषा पटेल के साथ कुछ ऐसा हुआ कि मच गया हड़कंप, तुरंत पढ़िए..बिहार। मतदाताओ को अपने पक्ष में करने के लिए बिहार;

Update: 2021-02-16 06:37 GMT

बिहार के चुनाव के दौरान एक्ट्रेस अमीषा पटेल के साथ कुछ ऐसा हुआ कि मच गया हड़कंप, तुरंत पढ़िए…

बिहार। मतदाताओ को अपने पक्ष में करने के लिए बिहार में प्रचार के लिए फिल्मी कलाकारो को उतारने का चलन तेजी से चल रहा है। जिसके एक्ट्रेस अमीषा पटेल औरंगाबाद की ओबरा सीट के लोजपा प्रत्‍याशी डॉ. प्रकाश चंद्रा के लिए चुनाव प्रचार करने के लिए पहुची थीं।

4 घंटे में 17 प्रतिशत बिहार में हुआ मतदान, कतार में मतदाता

भीड़ में धकेलने का लगाया आरोप

मीडिया में आई खबर के मुताबिक अभिनेत्री अमीषा पटेल ने लोजपा प्रत्याशी प्रकाश चंद्रा पर सनसनीखेज आरोप लगाए है। उन्‍होंने कहा कि प्रकाश चंद्रा ने जबरन भीड़ के बीच भेजना चाहा और भीड़ उनके साथ कुछ भी कर सकती थी। यह तक की उनके कपड़े फाड़ कर दुष्‍कर्म भी हो सकता था क्योंकि हजारों लोगों की भीड़ उनकी गाड़ी पर टूट रही थी और डॉ. चंद्रा भीड़ में जाने का दबाव बना रहे थें।

दी थी गलत जानकारी

अमीषा पटेल का कहना है कि उन्हे पटना के पास प्रचार करने के लिए जानकारी दी गई थी। जबकि बिहार पहुचने के बाद उन्हे डां चन्द्रा ब्लैकमेल करने लगे और काफी दूर ओबरा ले गए। जंहा दबाब बनाकर प्रचार करवाया गया।

बुरा रहा अनुभव

अपने आप को बचती बचाती रात में होटल पहुची अमीषा ने कहां कि पूरे वाक्या को वे महज याद करती रही वे न तो कुछ खा सकीं, न ही उन्‍हें नींद आई।

16 जिलों की 71 सीटों पर बिहार में डाले जाएगे वोट, बुधवार को होगा पहले चरण का मतदान

LJP के सत्ता में आने के बाद नीतीश कुमार सलाखों के पीछे होंगे: चिराग पासवान

बिहार : आगामी विधानसभा चुनाव के लिए तेजस्वी यादव ने राष्ट्रीय जनता दल का घोषणा पत्र जारी किया

बिहार सियासत : ‘बीजेपी के पास बिहार चुनाव के लिए चेहरा नहीं है’ : तेजस्वी यादव

यहाँ क्लिक कर RewaRiyasat.Com Official Facebook Page Like

Similar News