इस वजह के चलते फांसी के फंदे से झूल गई 'दबंग' महिला कांस्टेबल, पति ने खोला चौंकाने वाला राज
बिहार (Vipin Tiwari ) के अररिया में हुई इस घटना के बाद से आरोपी एसएचओ (SHO) फरार है. आत्महत्या (Suicide) करने वाली महिला कांस्टेबल पहले से शादीशुदा थी. अररिया. बिहार के अररिया में एक महिला कांस्टेबल द्वार खुदकुशी करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है.
अररिया जिला की महिला सिपाही श्रुति कुमारी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. श्रुति का शव सिमराहा स्थित आवास पर फंदे से झूलता हुआ बरामद हुआ है. सिपाही श्रुति सिमराहा थाना में पदस्थापित थीं. सुसाइड की इस घटना में प्रेम-प्रसंग का मामला सामने आया है जिसका आरोप थानेदार पर ही लगा है.
सुसाइड की इस घटना के बाद SP हृदयकान्त भी घटनास्थल पर पहुंचे और मामले की जांच की. महिला कांस्टेबल जो कि विवाहित थी, के पति के मुताबिक वो थानेदार के साथ ही रहना चाहती थी, लेकिन नरपतगंज थानाध्यक्ष किंग कुंदन ने जब उसे अफेयर के बाद भी अपनाने से इनकार कर दिया तो श्रुति ने अपनी जान दे दी. गौरव ने अपनी पत्नी श्रुति के आत्महत्या के लिए नरपतगंज थानाध्यक्ष किंग कुंदन को दोषी बताते हुए सिमराहा थाना में एक आवेदन दिया जिसके बाद SHO किंग कुंदन पर केस दर्ज हो गया है।