Chhath Puja Special Train: रेलवे दे रहा कंफर्म सीट, यहां चेक करे स्पेशल ट्रेनों की लिस्ट
Chhath Puja Special Train: दिवाली के बाद छठ पूजा का बिहार में काफी ज्यादा महत्व है.;
Chhath Puja Special Train: दिवाली के बाद छठ पूजा का बिहार में काफी ज्यादा महत्व है. इस त्योहार को मनाने के लिए देश के कोने कोने से बिहार में रहने वाले लोग अपने राज्य पहुचते है. ट्रेनों में लंबी वेटिंग के चलते टिकट नहीं मिल पाता है. जिसके चलते यात्रियों को कठनाईयो का सामना करना पड़ता है.
छठ में बिहार जाने वाले लोगो के लिए कई स्पेशल ट्रेनें चलाई गई हैं, जिससे सभी को आसानी से टिकट मिल सके. यदि आप बिहार में रहने वाले है और छठ त्योहार मनाने के लिए जा रहे है तो बता दे की यात्रियों के लिए लिस्ट तैयार की जा चुकी है. इस छठ काफी बड़ा त्योहार होता है.
Chhath Puja Special Train List 2023
ट्रेन नंबर 05283/05284 मुजफ्फरपुर-आनंद विहार- मुजफ्फरपुर एसी एक्सप्रेस स्पेशल:- यह स्पेशल ट्रेन 11 नवंबर 2023 से प्रत्येक बुधवार और शनिवार को चलाई जा रही है.
ट्रेन नंबर 05273/05274 मुजफ्फरपुर-आनंद विहार- मुजफ्फरपुर एसी एक्सप्रेस स्पेशल:- इस ट्रेन को 22 नवंबर से 9 दिसंबर तक के लिए चलाया जाएगा. यह ट्रेन भी हफ्ते में 2 दिन चलाई जाएगी. इसका संचालन प्रत्येक बुधवार और शनिवार को होगा.
ट्रेन नंबर 03257/03258 दानापुर-आनंद विहार-दानापुर सुपरफास्ट स्पेशल:-यह साप्ताहिक ट्रेन होगी. सुपरफास्ट एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन का संचालन 26 नवंबर से 10 दिसंबर क किया जाएगा.
ट्रेन नंबर 02248/02247 आनंद विहार टर्मिनल-पटना स्पेशल ट्रेन:-इस ट्रेन का संचालन 9, 11, 16 और 18 नवंबर को आनंद विहार टर्मिनल से होगा. यह ट्रेन मध्यरात्रि में 12.30 बजे चलकर शाम को 4.30 बजे पटना पहुंचेगी.
ट्रेन नंबर 04016/04015 नई दिल्ली-सहरसा विशेष ट्रेन:-इस स्पेशल ट्रेन का संचालन 9, 12, 15, 18 और 21 नवंबर को होगा. यह ट्रेन नई दिल्ली से चलकर सहरसा तक जाएगी.