Bihar News: बस ये बात कह दीजिये फिर बिहार में शराब पीने पर नहीं होगी जेल ना एफआईआर

Bihar News: बिहार उत्पाद विभाग ने शराबियों के लिए एक शर्त रखी है जिसे मंजूर करने वालों को जेल की सज़ा नहीं होगी

Update: 2022-02-28 12:49 GMT

Bihar News: बिहार में शराब और शराब के ठेके बैन है, बेचने वाले को पुलिस की लाठी के अलावा जेल में जिंदगी सडानी पड़ती है और पीने वालों के साथ भी यही हश्र होता है. लेकिन अब बिहार के उत्पाद विभाग ने शराबियों को जेल से बचने का उपाय बता दिया है, मतलब ड्राई स्टेट में आप शराब पीते पकडे जाते हैं जो पहले ही तरह आपको पुलिस जेल में नहीं ठूंस देगी बल्कि छोड़ देगी और हो सकता है आपकी तारीफ भी कर दी जाए।

बिहार में 26 नवंबर साल 2015 से शराब बैन है, मतलब सरकारी ठेकों में नहीं मिलती बाकी तो गली-गली में देशी भट्टियां और अवैध दुकानें तो बारबार संचालित होती हैं. बिहार गवर्नमेंट ने शराब बैन इसी के की थी क्योंकि यहां जो IAS-IPS की तैयारी नहीं करते वो खाली दारू पीते थे. कहने का अर्थ है कि बिहार में शराब के कारण हत्या, लूटपाट, मारपीट, घरलू हिंसा का ग्राफ बढ़ता ही जा रहा था. लेकिन शराब बंदी के बाद भी कोई बहुत  अच्छा असर देखने को नहीं मिला। बल्कि इसकी ब्लैकमार्केटिंग बढ़ गई और लोगों को इसकी होम डिलेवरी तक की सुविधा मिलने लगी 

शराब पीने से जेल नहीं होगी! ऐसे कैसे 

बिहार एक सूखा प्रदेश है मतलब ड्राई स्टेट जहां बेचना और पीना दोनों जुर्म है. अबतक पुलिस जिसे भी शराब बेचते क्या पीते देख लेती है तो सुताई के अलावा जेल में चक्की पिसाई भी करनी पड़ती है। लेकिन अब से ऐसा नहीं होगा, वहां के उत्पाद विभाग ने शराबियों को जेल में डालने पर एक शर्त रख दी है, अगर शराबी पुलिस की बात मान लेता है यो उसपर न तो कोई FIR होगी न वो जेल जाएगा 

पुलिस से क्या कहना पड़ेगा 

आपको शराब बेचने वाले का अड्डा बताना पड़ेगा, मतलब जैसे हीरे से हीरे काटता है और जहर से जहर वैसे ही अब बिहार सरकार शराबियों की मदद से शराब के अवैध कारोबर को काटना चाहती है, पकड़ना चाहती है. जैसे आप अगर शराब पिए बिहार पुलिस के हत्थे चढ़ गए तो आप प्रेम से बता दीजिये साहब ये तो हम पास वाली पान के ठेले से खरीदे हैं, पुलिस आपको छोड़ देगी और अवैध रूप से शराब बेचने वाले बदमाश को पकड़ लेगी। (लेकिन इसका मतलब ये नहीं है बबुआ के आप पीके बन के उधम मचा दो और ट्रैफिक के नियम तोड़ दो, ऐसा करने पर बिहार की पुलिस बहुत कुछ तोड़ देगी समझे ना... ) बिहार सरकार का सोचना है ऐसा करने से पुलिस शराब माफिया को जड़ से खत्म कर सकती है. क्योंकि जैसा अभी चल रहा है वैसे तो काम नहीं होने वाला 

Tags:    

Similar News