बिहार: बम से खेल रहे थे बच्चे, फट गया, 3 बच्चों समेत 7 बुरी तरह झुलस गए, बच्चों के पास बम आया कैसे?
Bihar: देखने वालों ने बताया जब बम फटा तो 10 मीटर तक धरती कांप गई, एक के बाद एक कई धमाके हुए;
Bihar: बिहार के लखीसराय में एक के बाद एक बम धमाका हुआ. इस हादसे में 3 बच्चों समेत 7 लोग बुरी तरह झुलसने से हॉस्पिटल पहुंच गए. सभी घायलों को सदर अस्पताल ले जाया गया है. बम के फटने से आस-पास के इलाके में दहशत फ़ैल गई. ये हादसा तब हुआ जब कुछ बच्चे उन बमों से कैच-कैच खेल रहे थे। अब सवाल ये है कि आखिर छोटे बच्चों के हाथ में बम पहुंचा कैसे? और किसी ने उन्हें रोका क्यों नहीं।
पूरा मामला समझिये
बिहार के लखीसराय के पिपरिया के गांव वलीपुर में बच्चे देसी बम को बॉल समझ कर खेल रहे थे. अचानक से वह फट गया और बम के फटने से बाकी बम भी फट गए. धमाका इतना तेज़ हुआ कि बच्चे दूर जाकर गिरे और आसपास बैठे लोग भी बुरी तरह जख्मी हो गए. मोहल्ले वालों ने बताया कि धमाके के कारण पास के कुछ घरों की दिवार धसक गई. गनीमत रही कि किसी बच्चे की इस हादसे में जान नहीं गई. लेकिन सोनू कुमार नाम के छोटे बच्चे और सुन्दर देवी नाम की एक महिला की हालत अन्य घायलों से ज़्यादा गंभीर है।
पुलिस का कहती है
लखीसराय के SP का कहना है कि जिस बम से बच्चे खेल रहे थे वो देसी था. जो गांव के शंकर रजक के घर में एक झोले में ईंट के नीचे छिपकर रखा गया था. सोमवार को बच्चों ने निर्माणाधीन मकान में चले गए और वहां से उन्हें बम से भरा झोला दिखा। उन्होंने उन देसी बम को खेलने की चीज़ समझ ली और बम से कैच-कैच खेलने लगे. अचानक से धमाका हो गया. अब पुलिस इस मामले में जांच कर रही है. बम वहां क्यों था, किस्से खरीदा गया था, इसके पीछे का मकसद क्या था ये सब जांच के बाद पता चलेगा।
बच्चों का शरीर झुलस गया है
इस घटना में टोटल 7 लोग झुलसे हैं जिनमे से 3 बच्चे हैं और 2 घायलों की स्थिति गंभीर है। जख्मी होने वालों में दिलखुश कुमार (8), मंजू देवी (55), मंजू की बेटी अनीता (18) सुंदरी देवी (30) मनी देवी (60) बबलू कुमार (10) सोनी कुमार (12) घायल हुए हैं.