लॉकडाउन का जायजा लेने सिविल कपड़ों में बाइक पर निकलें एएसपी, गंगाजल स्टाइल में लड़कों पर तान दी पिस्टल, पुलिसकर्मियों की क्लास ली
बिहार के भागलपुर जिले के सिटी एएसपी लॉकडाउन का निरीक्षण लेने सिविल ड्रेस में ही निकल पड़ें. वे अकेले ही बाइक पर सवार होकर शहर का जायजा ले ही रहें थे कि झुंड में खड़े लड़कों पर उनकी नजर पड़ी. लड़कों को उन्होंने फटकार लगाई तो वे उनसे उलझ गए, इसके बाद नाराज हुए एएसपी ने उनपर गंगाजल स्टाइल में पिस्टल तान दी. यह देखते ही सभी रफूचक्कर हो गए. इसके बाद उन्होंने ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों की क्लास ली. ;
बिहार के भागलपुर जिले के सिटी एएसपी लॉकडाउन का निरीक्षण लेने सिविल ड्रेस में ही निकल पड़ें. वे अकेले ही बाइक पर सवार होकर शहर का जायजा ले ही रहें थे कि झुंड में खड़े लड़कों पर उनकी नजर पड़ी. लड़कों को उन्होंने फटकार लगाई तो वे उनसे उलझ गए, इसके बाद नाराज हुए एएसपी ने उनपर गंगाजल स्टाइल में पिस्टल तान दी. यह देखते ही सभी रफूचक्कर हो गए. इसके बाद उन्होंने ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों की क्लास ली.
मामला भागलपुर जिले का है, जहां लॉकडाउन जारी है. इसका निरीक्षण करने निकलें सिटी एएसपी आइपीएस अधिकारी पूरण कुमार झा (City ASP, IPS Officer Puran Kumar Jha) ने अचानक से गंगाजल के अजय देवगन का रूप ले लिया. शहर में लॉकडाउन का निरीक्षण करने वे सादे लिवाज में बाइक पर निकलें थें.
लड़कों पर पिस्टल तान दी
बताया जा रहा है कि बरारी थानाक्षेत्र में उन्होंने मायागंज मोहल्ला में निरीक्षण के दौरान लड़कों का झुंड देखा. उन्हें लॉकडाउन का हवाला देते हुए फटकार लगाई. इस पर लड़के उनसे झगडे पर उतारू हो गए, जिससे एएसपी को गुस्सा आ गया. उन्होंने लड़कों पर पिस्टल तान दी. इसके बाद फ़ौरन सभी लड़के रफूचक्कर हो गए.
घटना के बाद भी सिटी एएसपी काफी देर तक पिस्टल को हाथों में ही खुले में रखे रहे. सिटी एएसपी बिना पूर्व सूचना के बाइक से नगर परिक्रमा को निकल गए थे. इसी क्रम में नगर निगम चौराहा पर गए. वहां कई पुलिसकर्मी तैनात थे. देखने के बाद भी कोई रिस्पॉन्स नहीं मिलने और बिल्कुल सुस्त बैठे देख उन्हें फटकार लगाई. बताना पड़ा की वह सिटी एएसपी हैं.
पुलिसकर्मियों की क्लास ली
इसी दौरान मनाली चौक पर ड्यूटी में तैनात पुलिसकर्मियों को आराम फरमाते देख उनका पारा और हाई हो गया. उन्होंने पुलिसकर्मियों की जमकर क्लास ली और उन्हें लॉकडाउन का पालन कराने की सीख दी.