66th BPSC Exam Result: टॉप रैंक मार इंजीनियरिंग के छात्र बने बिहार के अधिकारी
66th BPSC Exam Result: इन दिनों इंजीनियरिंग के छात्रों का सिविल सेवा की तरफ रूख तेजी से बढ़ता जा रहा है. आपको बता दे की हाल ही में 66वीं बीपीएससी परीक्षा का रिजल्ट (66th BPSC Exam Result) जारी किया गया है.;
66th BPSC Exam Result: इन दिनों इंजीनियरिंग के छात्रों का सिविल सेवा की तरफ रूख तेजी से बढ़ता जा रहा है. आपको बता दे की हाल ही में 66वीं बीपीएससी परीक्षा का रिजल्ट (66th BPSC Exam Result) जारी किया गया है. जिसमे ज्यादातर इंजीनियरिंग के छात्रों का दबदबा माना जा रहा है. 685 अभ्यर्थियों ने टॉप मारा है. ये सभी इंजीनियरिंग फील्ड से है.
66th BPSC Exam Result में जब जोर डाला गया तो पाया गया की टॉप 10 सूची पर ज्यादातर छात्र इंजीनियरिंग फिल्ड के हैं. B.Tech करके ये छात्र बीपीएससी परीक्षा पास कर बिहार सरकार के अधिकारी (Bihar government official) बन गये हैं.
बता दे की 66th BPSC Exam Result में टॉप करने वाले सुधीर कुमार वैशाली जिले से आते हैं. सुधीर कुमार सिविल इंजीनियर हैं. उन्होंने आइआइटी कानपुर से अपनी डिग्री की और दिल्ली जाकर सेल्फ स्टडी किया. सुधीर को सफलता हासिल हुई और टॉपर बने. 9वीं रैंक लाने वाले आयुष कृष्ण मुजफ्फरपुर के रहने वाले हैं. उन्होंने भी इंजीनियरिंग की है और सॉफ्टवेयर इंजीनियर की नौकरी भी की. सितंबर में वो यूपीएससी का मेंस भी देंगे.
पूर्वी चंपारण के सदानंद कुमार को आठवां रैंक मिला है. सदानंद आइआइटी गुवाहाटी से सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग की डिग्री कर चुके हैं. वहीं औरंगाबाद की मोनिका श्रीवास्तव को छठा रैंक हासिल हुआ है. मोनिका सॉफ्टवेयर इंजीनियर हैं. गुवाहाटी आइआइटी से डिग्री के बाद वो अभी 35 लाख के पैकेज पर जॉब भी कर रही हैं.