आश्रम में साध्वी के साथ 4 लोगों ने मिलकर किया गैंगरेप, विरोध करने पर दुष्कर्मियों ने साधुओं को पीटा

एक आश्रम में एक साध्वी महिला के साथ गैंगरेप की सनसनीखेज खबर सामने आ रही है. पुलिस के मुताबिक चार आरोपी जबरदस्ती सोमवार देर रात को पथवा;

Update: 2021-02-16 06:31 GMT

झारखंड के गोड्डा जिले में स्थित एक आश्रम में एक साध्वी महिला के साथ गैंगरेप की सनसनीखेज खबर सामने आ रही है. पुलिस के मुताबिक चार आरोपी जबरदस्ती सोमवार देर रात को पथवारा गांव स्थित आश्रम में प्रवेश कर गए. आरोपियों ने सभी साधुओं को एक कमरे में बंद कर दिया और 38 वर्षीय महिला के साथ सामूहिक दुष्कर्म किया. एक साधु ने विरोध करने की कोशिश की तो उसे बुरी तरह से पीटा गया.

पीड़िता ने मंगलवार को FIR दर्ज करवाई, जिसके बाद पुलिस जांच करने के लिए अपराधस्थल पहुंची. पुलिस ने चौथे आरोपी को पकड़ने के लिए तलाशी अभियान चलाया है.

9वीं से 12वीं तक स्कूल खोलने की मिली अनुमति, सरकार ने जारी की SOP, पर ये होंगी शर्तें…

गोड्डा से भाजपा के लोकसभा सांसद निशिकांत दुबे ने हेमंत सोरेन सरकार पर राज्य में कानून व व्यवस्था की स्थिति को लेकर निशाना साधा है. दुबे ने ट्वीट कर कहा, 'अपराधी दीपक राणा आश्रम में साध्वी के साथ सामूहिक दुष्कर्म में संलिप्त है.'

पुलिस के मुताबिक 4 में से 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. उन्होंने बताया कि चार आरोपी सोमवार देर शाम पथवारा में जबरदस्ती आश्रम के गेट के अंदर घुस आए. आश्रम के साधुओं को एक कमरे में बंद कर दिया और 38 वर्षीय एक साध्वी महिला के साथ चारों ने मिलकर गैंगरेप किया. जब एक साधु ने इसका विरोध किया तो आरोपियों ने उसकी बुरी तरह पिटाई की. पीड़िता ने मंगलवार को इस मामले में FIR दर्ज कराई जिसके बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंच कर मामले की जांच शुरू कर दी.

भारत में PUBG Players के लिए बड़ी खुशखबरी, चीनी कंपनी Tencent Games…

ख़बरों की अपडेट्स पाने के लिए हमसे सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर भी जुड़ें:

FacebookTwitterWhatsApp
Telegram
Google NewsInstagram

यह भी पढ़ें : भारतीय अर्थव्यवस्था सबसे खराब, जानिए क्या आया Goldman Sachs की रिपोर्ट में

Similar News