बिहार के बेगूसराय में 14 करोड़ के पुल का उद्घाटन तक नहीं हुआ था, बह गया

बेगूसराय के शाहेबपुर कमाल प्रखंड के समीप विष्णुपुर आहोक गंडक घाट पर बना पुल आज ध्वस्त हो गया.;

Update: 2022-12-18 08:16 GMT

विष्णुपुर आहोक गंडक ब्रिज बह गया: बिहार के बेगूसराय जिले के शाहेबपुर कमाल प्रखंड के समीप विष्णुपुर आहोक गंडक घाट 14 करोड़ का पुल बनाया गया था. इस पुल का उद्घाटन होने वाला था मगर इससे पहले आम लोगों के लिए ब्रिज शुरू हुआ इसका काम तमाम हो गया. 

बताया गया है कि शाहेबपुर कमाल प्रखंड के समीप विष्णुपुर आहोक गंडक घाट पर बना पुल रविवार 18 दिसंबर को ध्वस्त हो गया. तकरीबन 206 फुट लंबे और 8 फुट चौड़े इस पूल को बनाने मे 14 करोड़ खर्च किए गए थे और 2017 से इकाम शुरू किया गया था. एप्रोच पथ के अभाव में अभी तक इस पुल का ना तो विधिवत उद्घाटन हुआ था और ना ही इस पर कोई बड़ी गाड़ियां चल रही थी. 

14 महीने पहले ही बना था 

लोकल मिडिया रिपोर्ट्स की माने तो पिछले 2 महीनों से इस पुल में दरार आनी शुरू हुई थी. जब पुल टूटा तो गनीमत यह रही कि उस वक्त यहाँ कोई मौजूद नहीं था. अब यहां सवाल उठाने लगे हैं कि 14 करोड़ की लागत से बना यह पुल 14 महीने तक भी टिक नहीं पाया।  जो कहीं ना कहीं पुल की गुणवत्ता पर सवाल खड़े कर रही है.लोगों के माने तो उक्त पुल के निर्माण में लगी कंस्ट्रक्शन कंपनी और स्थानीय जनप्रतिनिधियों के घालमेल की वजह से इसके निर्माण में गुणवत्ता की अनदेखी की गई. 

खैर बिहार में ऐसी बहार आने का कोई पहला मामला नहीं है. यहां उद्घाटन से पहले कई पुल ध्वस्त  हुए हैं. सड़क की सड़क गायब हुई है और लोकार्पण से पहले कई पुल चोरी हुए हैं. बिहार अन्य राज्यों से इतना पिछड़ा क्यों है इसका पता लगाने के लिए कोई गहन शोध की जरूरत नहीं है. 

Tags:    

Similar News