सुपरहीरो ‘थॉर’ MOVIE की NETFLIX सीरीज में नजर आएंगे मध्यप्रदेश के चाइल्ड आर्टिस्ट रुद्राक्ष, ‘थॉर’ के लिए अजय देवगन की ‘तान्हाजी’ फिल्म छोड़नी पड़ी
Get Latest Hindi News, हिंदी न्यूज़, Hindi Samachar, Today News in Hindi, Breaking News, Hindi News - Rewa Riyasat;
भोपाल. भोपाल में जन्मे 16 वर्षीय चाइल्ड आर्टिस्ट रुद्राक्ष जयसवाल नेटफ्लिक्स की जल्द रिलीज होने वाली फिल्म ‘एक्सट्रैक्शन’ में नजर आएंगे। इसमें वे अवेंजर्स सीरीज में सुपरहीरो ‘थॉर’ की भूमिका निभाने वाले क्रिस हेम्सवर्थ के साथ काम कर रहे हैं। अपने इस अनुभव के बारे में रुद्राक्ष कहते हैं, ‘मैं बचपन से क्रिस हेम्सवर्थ का फैन हूं। अवेंजर्स सीरीज में मुझे थॉर का रोल सबसे दमदार लगा। जब मुझे पता चला कि मैं अपने फेवरेट सुपरहीरो के साथ काम करने वाला हूं तो मैं पागल ही हो गया। उनके जरिए मैं अवेंजर्स सीरीज के डायरेक्टर जो रूसो से भी मिला। जिन्होंने प्रॉमिस किया है कि वो मुझे अवेंजर्स सीरीज की अगली फिल्म में कास्ट करेंगे।’
नाखून से मिले क्रिस के ऑटोग्राफ! रुद्राक्ष बताते हैं, ‘एक सीन में क्रिस को मेरी शर्ट पकड़कर रूम से बाहर खींचना था। उन्होंने मुझे खींचा तो मेरे सीने पर उनके नाखूनों से खरोंच आ गई। यह देख वे मेरी मां से सॉरी बोलने लगे। इस पर मैंने उनसे कहा कि कोई बात नहीं, मुझे चेस्ट पर अपने सुपरहीरो का ऑटोग्राफ मिल गया।’
अजय देवगन की फिल्म छोड़नी पड़ी
रुद्राक्ष बताते हैं, ‘इस फिल्म के लिए मैंने अजय देवगन की ‘तान्हाजी’ छोड़ी। मुझे उस फिल्म में अजय के बचपन का रोल मिला था। इसके लिए मेरी ट्रेनिंग भी हो चुकी थी पर ‘एक्सट्रैक्शन’ की डेट्स के साथ ‘तान्हाजी’ के डेट्स मैच नहीं हुए इसलिए मुझे वो फिल्म छोड़नी पड़ी। शो में मेरा रोल एक गैंग्स्टर के बेटे का है जिसे दूसरी गैंग के गुंडे किडनैप कर लेते हैं। क्रिस का किरदार मुझे बचाता है। ये इस साल 24 अप्रैल को रिलीज होगी।’