रीवा एवं ग्वालियर ननि के महापौर को कमल नाथ सरकार ने भेजी नोटिस, जानिए वजह...

Get Latest Hindi News, हिंदी न्यूज़, Hindi Samachar, Today News in Hindi, Breaking News, Hindi News - Rewa Riyasat;

Update: 2021-02-16 06:04 GMT
भोपाल। छिंदवाड़ा के बाद अब राज्य सरकार ने ग्वालियर और रीवा के महापौर को भी नगर निगमों में हुई अनियमितताओं को लेकर कारण बताओ नोटिस जारी कर दिया है। ग्वालियर और रीवा नगर निगम की कार्यप्रणाली की राज सरकार ने जांच करवाई थी। ग्वालियर नगर निगम नियमों के विपरीत दैनिक वेतन भोगियों को स्थाई करने और मेयर इन काउंसिल की बैठक में अनियमितताओं को लेकर महापौर को नोटिस दिया गया है। वहीं रीवा महापौर को भी नगर निगम के टेंडरों में गड़बड़ी और मेयर इन काउंसिल की बैठक में अनियमितताओं को लेकर कारण बताओ नोटिस दिया गया है। इससे पहले राज्य सरकार छिंदवाड़ा महापौर को भी कारण बताओ नोटिस जारी कर चुकी है लेकिन छिंदवाड़ा महापौर ने इसे हाईकोर्ट में चुनौती दी थी। इस मामले में हाईकोर्ट ने राज्य सरकार को फटकार भी लगाई थी।

Similar News