मप्र में विधानसभा की एक सीट रिक्त हुई, निर्वाचन आयोग तक पहुंची सूचना

Get Latest Hindi News, हिंदी न्यूज़, Hindi Samachar, Today News in Hindi, Breaking News, Hindi News - Rewa Riyasat;

Update: 2021-02-16 06:10 GMT

भोपाल। पवई से भाजपा विधायक प्रहलाद लोधी की विधानसभा द्वारा सदस्यता समाप्त किए जाने की अधिसूचना जारी होने के बाद मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय से भी सीट के रिक्त होने की सूचना भारत निर्वाचन आयोग को भेज दी गई है। अब इस पर निर्वाचन आयोग द्वारा अग्रिम कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल छह महीने के भीतर इस सीट पर उपचुनाव हो सकते हैं। मप्र की 15वीं विधानसभा में छिंदवाड़ा व झाबुआ के बाद यह तीसरा उपचुनाव होगा।

पन्ना जिले की पवई विधानसभा सीट से निर्वाचित हुए भाजपा के प्रहलाद लोधी की सीट रिक्त होने की सूचना भारत निर्वाचन आयोग को भेज दी गई है। सोमवार को विधानसभा सचिवालय ने मध्यप्रदेश के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय को दो नवंबर को लोधी की सदस्यता समाप्ति और सीट रिक्त होने की अधिसूचना के साथ औपचारिक सूचना भेज दी थी। वहां से पवई विधानसभा सीट रिक्त होने की सूचना भारत निर्वाचन आयोग पहुंचा दी गई है।

गौरतलब है कि लोधी की विधानसभा सदस्यता समाप्ति को लेकर दो नवंबर से कांग्रेस-भाजपा के बीच आरोप-प्रत्यारोप का क्रम चल रहा था। वहीं, विधानसभा अध्यक्ष नर्मदा प्रसाद प्रजापति द्वारा लोधी की सदस्यता समाप्त करने के आदेश कर दिए जाने के बाद भी मध्यप्रदेश शासकीय मुद्रण और लेखन सामग्री विभाग के ऑनलाइन असाधारण अधिसूचना में रविवार को विस की अधिसूचना अपलोड नहीं होने से असमंजस की स्थिति बनी हुई थी। सोमवार को अधिसूचना अपलोड हुई और विस सचिवालय द्वारा औपचारिक रूप से उसे मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय को भेज दिया गया।

Similar News