मंत्रालय के समक्ष राष्ट्र-गीत एवं राष्ट्र-गायन सम्पन्न : MP NEWS

Get Latest Hindi News, हिंदी न्यूज़, Hindi Samachar, Today News in Hindi, Breaking News, Hindi News - Rewa Riyasat;

Update: 2021-02-16 06:13 GMT

मुख्य सचिव श्री एस.आर.मोहन्ती की उपस्थिति में मंत्रालय के समक्ष सरदार पटेल पार्क में पूर्वान्ह 11 बजे राष्ट्र-गीत 'वंदे-मातरम' और राष्ट्र-गान 'जन गण मन' का सामूहिक गायन संपन्न हुआ। इससे पूर्व पुलिस बैंड ने शौर्य स्मारक से सरदार पटेल पार्क तक मार्च करते हुए देश भक्ति के गीतों की धुनें प्रस्तुत की।

कार्यक्रम में अपर मुख्य सचिव वित्त श्री अनुराग जैन,प्रमुख सचिव गृह श्री एस.एन.मिश्रा,प्रमुख सचिव सामान्य प्रशासन श्रीमती दीप्ति गौड़ मुखर्जी,प्रमुख सचिव लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी श्री संजय कुमार शुक्ल, सचिव सामान्य प्रशासन श्री आशीष सक्सेना गायन में शामिल हुए। मंत्रालय, सतुपड़ा एवं विध्यांचल भवन स्थित शासकीय कार्यालयों के अधिकारी तथा कर्मचारी इस मौके पर उपस्थित थे।

Similar News