देवास से पैदल रीवा आ रहें युवक, भोपाल पुलिस ने दिया खाना, वाहन से भेजने की तैयारी

देवास से पैदल रीवा आ रहें युवक, भोपाल पुलिस ने दिया खाना, वाहन से भेजने की तैयारी भोपाल. कोरोना वायरस (Coronavirus) के चलते लॉकडाउन (Lockdo;

Update: 2021-02-16 06:19 GMT

देवास से पैदल रीवा आ रहें युवक, भोपाल पुलिस ने दिया खाना, वाहन से भेजने की तैयारी

भोपाल. कोरोना वायरस (Coronavirus) के चलते लॉकडाउन (Lockdown) के कारण कई लोगों के रोजगार पर संकट आ गया है. लोग भूखे सोने की स्थिति में है, वाहन न चलने की वजह से देवास (Dewas) से पैदल ही कई युवक रीवा (Rewa) के लिए निकल पड़ें. जिन्हे भोपाल (Bhopal) में रोक लिया गया, पुलिस ने पूंछतांछ के बाद उन्हें खाना खिलाया और अब वाहन से रीवा भेजने की तैयारी है. 

REWA में 12 संदिग्ध आइसोलेट, जमाती कनेक्शन की चर्चा, पढ़िए

बता दें भोपाल के रोशनपुरा चौराहा पर लगे बोर्ड की छांव में रीवा जाने के इंतजार में कई युवा बैठे हुए हैं. ये सभी देवास में बिस्कुट बनाने वाली फैक्ट्री के कर्मचारी बताए जा रहें हैं. फैक्ट्री मालिक ने इनसे कहा की जितने दिन काम करोगे उतने दिन का ही वेतन दिया जाएगा. इसके बाद सभी युवक देवास से रीवा के लिए पैदल ही निकल गए.

भोपाल पहुंचने पर रोशनपुरा चौराहा पर रोक दिया गया. पुलिस ने सभी युवकों को भोजन कराकर वाहन द्वारा रीवा पहुंचाने का आश्वासन दिया.

इधर भोपाल में निजी अस्पताल के संचालक विपिन शर्मा अपने वाहन से शहर में घूम-घूम कर लोगों को और सुरक्षा में तैनात पुलिस जवानों को सैनिटाइज कर रहे हैं।

वहीँ भाेपाल में पूर्व विधायक उमाशंकर गुप्ता के निवास पर भोजन सामग्री की मदद मांगने गई जवाहर चौक टीन शेड में रहने वाली महिलाएं खाली हाथ वापस लौटी।

 

Similar News