प्रदेश सरकार शुरू कर रही है जान बचाव सम्मान पाओ योजना, पढ़िए पूरी खबर
प्रदेश सरकार शुरू कर रही है जान बचाव सम्मान पाओ योजना, पढ़िए पूरी खबर भोपाल। प्रदेश सरकार एक अनुठी पहल शुरू कर रही है। जिसके तहत दुर्घटना;
प्रदेश सरकार शुरू कर रही है जान बचाव सम्मान पाओ योजना, पढ़िए पूरी खबर
भोपाल। प्रदेश सरकार एक अनुठी पहल शुरू कर रही है। जिसके तहत दुर्घटना में घायल होने वाले लोगो की मदद करने वालो को सरकार की ओर से सम्मनित किए जाएगा। सरकार की मंशा है कि इससे घायलों को बचाने के लिए लोग आगे आएगे। घायल को समय पर ईलाज मिलेगा और उसकी जांन बचाई जा सकेगी।
पिकअप पलटने से 10 की मौत, कई घायल : MP NEWS
दो श्रेणी में रखा गया है सम्मान
पीटीआरआई के अतिरिक्त महानिर्देशक डीसी सागर द्वारा जारी की गई जानकारी के तहत सम्मान को दो श्रेणी में रखा गया है। पहली श्रेणी में ऐसे लोगो को सम्मानित किए जाएगा जो कि सड़क सुरक्षा के क्षेत्र में काम कर रहे है। जबकि आपतकाल में महत्वपूर्ण योगदान देने वालो को दूसरी श्रेणी के तहत सम्मनित किए जाएगा।
नही होगी कानूनी कार्रवाई
सरकार ने वर्ष 2019 में एक संशोधन एक्ट लागू किए है। जिसके तहत दुर्घटना में घायल होने वाले लोगो की मदद करने वालो पर किसी भी तरह की कानूनी कार्रवाई नही की जाएगी। दरअसल कानूनी कार्रवाई के भय से लोग घायलो की मदद करने से कतराते है। यही वजह है कि सरकार ने इस पर बदलावं किए।
कब्र से मासूम का पुलिस ने निकाला शव, कारण जानकर हो जाएगे हैरान : REWA NEWS