रेलवे ने लिया इन ट्रेनों को सितम्बर तक चलाने का निर्णय, रीवा-भोपाल समेत 6 शामिल

भोपाल. रीवा भोपाल स्पेशल समेत 6 ट्रेनों की समयावधि रेलवे ने बढ़ा दी है। भोपाल से गुजरने व शुरू होने वाली 6 जोड़ी स्पेशल ट्रेनों को चलाने की अवधि सितंबर अंत;

Update: 2021-02-16 05:54 GMT

भोपाल. रीवा भोपाल स्पेशल समेत 6 ट्रेनों की समयावधि रेलवे ने बढ़ा दी है। भोपाल से गुजरने व शुरू होने वाली 6 जोड़ी स्पेशल ट्रेनों को चलाने की अवधि सितंबर अंत तक बढ़ाने का निर्णय लिया गया है। इनमें मुख्य रूप से रीवा से भोपाल को आने जाने वाली रीवा भोपाल स्पेशल, हबीबगंज-पुरी, जबलपुर-बांद्रा, भोपाल-रीवा स्पेशल आदि ट्रेनें मुख्य हैं। पहले ये ट्रेनें जुलाई अंत तक चलाई जानी थीं।

ट्रेन नंबर व नाम कब तक
01706 जबलपुर-बांद्रा टर्मिनस 27 सितंबर
07105 बांद्रा टर्मिनस-जबलपुर 29 सितंबर
01661 हबीबगंज-पुरी 25 सितंबर
01662 पुरी-हबीबगंज 26 सितंबर
01664 हबीबगंज-धारवाड़ 28 सितंबर
01663 धारवाड़-हबीबगंज 29 सितंबर
02195 रीवा-भोपाल स्पेशल 29 सितंबर
02196 भोपाल-रीवा स्पेशल 29 सितंबर
01665 हबीबगंज-अगरतला 26 सितंबर
01666 अगरतला-हबीबगंज 29 सितंबर
02185 भोपाल-रीवा स्पेशल 28 सितंबर
02186 रीवा-भोपाल स्पेशल 29 सितंबर

Similar News