अब प्रदेश के हर जिले में होगा बिजली थाना, होगी बिजली विभाग की पुलिस
भोपाल। प्रदेश की तीनो बिजली कंपनियां काफी दिनों से मांग कर रही थी कि विभाग की अपना थाना तथा पुलिस हों। बिजली कंपनी प्रदेश में बढ रही
अब प्रदेश के हर जिले में होगा बिजली थाना, होगी बिजली विभाग की पुलिस
भोपाल। प्रदेश की तीनो बिजली कंपनियां काफी दिनों से मांग कर रही थी कि विभाग की अपना थाना तथा पुलिस हों। बिजली कंपनी प्रदेश में बढ रही बिजली चोरी को देखते हुए इस तरह की मांग कर रही थी। जिसे देखते हुए प्रदेश सरकार ने मांग पूरा कर दिया है। सरकार ने कहा है कि अब हर जिले में बिजली थाना होगा तो वहीं विभाग की अपनी पुलिस होगी जैसा अभी आबकार विभाग के पास है।विभाग का कहना है कि इसके बिजली चोरी रोकने में काफी मदद मिलेगी। प्रदेश सरकार से थाना खोलने के अनुमति मिलने के बाद ऊर्जा विभाग सक्रिय हो गया है। ऊर्जा विभाग ने इस संबंध में एक पत्र जारी कर प्रदेश की तीनों बिजली कंपनियों को थाना स्थापित करने के लिए भूमि चिन्हित करने के लिए कहा है।
यहाँ क्लिक करे : Amazon Upto 80 % Off
यह भी पढ़े : कोरोना वैक्सीन पर सबसे बड़ी खबर : वैक्सीन का इंतजार खत्म
बिजली थाने की पुलिस सिर्फ बिजली चोरी पकड़ने का करेगी कार्य
इसके लिए स्पष्ट आदेश है। मिली जानकारी के अनुसार हर जिले के थाने में 2 उप निरीक्षक, 4 सहायक उप निरीक्षक, 8 प्रधान आरक्षक, 16 आरक्षक का स्टाफ तैनात किया जायेगा। जिसमें 14 पुरुष और दो महिला आरक्षक रहेगी। इनके द्वारा बिजली चोरी रोकने हर सम्भव प्रयास किया जायेगा।
इसलिए खोले जारहे बिजली थाने
थाना खोलने के पीछे ऊर्जा विभाग का कहना है कि बिजली चोरी रेाकने के लिए जब विभाग कार्रवाई करने जाता था उस समय जिला पुलिस समय पर सहयोग नही कर पाती थी। ऐसे में अगर विभाग कार्रवाई करता था तो उस पर हमले जैसे कई प्रकरण हो गये है। पुलिस का सहयोग न मिलने से कार्रवाई प्रभावित तो होती थी साथ ही बिजली चोरी के प्रकरण भी बढ रहे है। अब विभाग की अपनी पुलिस होने से चोरी की जानकारी होने पर तुरंत कार्रवाई की जायेगी। जिससे विभाग को लाभ होगा।