MPTET: मंत्री गोविंद राजपूत के के बेटे के कॉलेज पर बैन, एमपी टेट वर्ग 3 मामले में 5 पर केस

Online Exam Paper Viral: संबंधित युवकों को आगामी तीन वर्षों में आयोजित होने वाली सभी परीक्षाओं के लिए बैन कर दिया गया है।;

Update: 2022-08-10 10:28 GMT

MP Bhopal News: एमपी टेट वर्ग-3 के ऑनलाइन परीक्षा के पेपर वायरल (Online Exam Paper Viral) होने के मामले में पीईपी (PEB) द्वारा पांच उम्मीदवारों के खिलाफ एमपी नगर थाने (MP Nagar Police Station) में केस दर्ज कराया गया है। पीईबी के परीक्ष नियंत्रक डॉ. डीके अग्रवाल द्वारा केस दर्ज कराने की कार्रवाई की गई है। संबंधित अभ्यर्थियों की अभ्यर्थिता निरस्त कर दी गई है। संबंधित युवकों को आगामी तीन वर्षों में आयोजित होने वाली सभी परीक्षाओं के लिए बैन कर दिया गया है।

बताया गया है कि इसी वर्ष 5 से 26 मार्च के बीच प्राथमिक पात्रता परीक्षा 2020 हुई थी। 25 मार्च को सुबह की शिफ्ट में ऑनलाइन परीक्षा में पूछे गए प्रश्न (Exam Question) के स्क्रीन शॉट्स (Screen Shot) वायरल हुए थे। यह स्क्रीन शॉट्स ज्ञानवीर इंस्टिट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड साइंस (Gyanveer Institute of Management and Science) से वायरल हुआ था। इसकी जांच मप्र स्टेट इलेक्ट्रॉनिक डेवलपमेंट कार्पोरेशन, मैप आईटी से कराई गई थी। मैप आईटी द्वारा 26 अप्रैल को अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत की। परीक्षा सेंटर में लगे सीसीटीवी फुटेज में सामने आया कि जिस समय सबसे अधिक प्रश्न हल किए गए थे, उस समय उम्मीदवारों के कम्प्यूटर स्क्रीन ब्लर थी। जिससे साफ है कि कम्प्यूटर में उम्मीदवारों द्वारा किसी डिवाइस का इस्तेमाल किया गया था या फिर किसी ने बाहर से सिस्टम में प्रवेश किया था। एक उम्मीदवार सागर और चार ग्वालियर सेंटर के थे। पुलिस ने परस सिंह रावत, भुवनेश शर्मा, नीलम केमोर, निशा सोलंकी और मनोज कुमार पटेल के खिलाफ धोखाधड़ी समेत अन्य धाराओं के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया है।

उल्लेखनीय है कि सागर का ज्ञानवीर इंस्टिट्यूट आफ मैनेजमेंट एंड साइंस कॉलेज परिवहन एवं राजस्व मंत्री गोविंद राजपूत (Govind Singh Rajput) के बेटे आदित्य सिंह (Aditya Singh Rajput) का है। जांच में पता चला कि यहां बने परीक्षा केन्द्र से ऑनलाइन परीक्षा के पेपर में पूछे गए प्रश्न के स्क्रीन शॉट्स वायरल हो गए थे। ज्ञानवीर की ही तरह सर्वधर्म में भी परीक्षा में गड़बड़ पाई गई। हालांकि कॉलेज स्टाफ की मिलीभगत सामने नहीं आई है।

वर्जन

सागर और ग्वालियर के परीक्षा केन्द्र में कुछ गड़बड़ी पाई गई। सेंटर के लोग इस मामले में शामिल थे या नहीं इसका पता तो पुलिस जांच के बाद ही चल पाएगा। मामले की शिकायत एमपी नगर थाने में करा दी गई है।

मलय श्रीवास्तव, चेयरमैन पीईबी

Tags:    

Similar News