MP: डंपर ने ऑटो को मारी टक्कर, 6 की मौत
Get Latest Hindi News, हिंदी न्यूज़, Hindi Samachar, Today News in Hindi, Breaking News, Hindi News - Rewa Riyasat;
अशोकनगर। जिले के भादोंन चौकी इलाके में सोमवार अल सुबह एक डंपर ने ऑटो रिक्शा को टक्कर मार दी। हादसे में ऑटो में सवार 5 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक ने इलाज के दौरान अस्पताल में दम तोड़ दिया। मृतकों में 2 महिलाएं और 4 पुरुष शामिल हैं।
बताया जा रहा है कि ये सभी पहाड़ा गांव सेजी के हैं और एक शादी समारोह में करीला माता मंदिर गए थे। वहीं से लौटते समय यह हादसा हो गया। यह भी बताया जा रहा है कि घटना के बाद बहुत देर तक सभी सड़क पर पड़े रहे, कुछ देर बाद जब वहां से कुछ लोग गुजरे तो उन्होंने इसकी सूचना पुलिस और एंबुलेंस को दी। जिसके बाद घायल को अस्पताल ले जाया गया, लेकिन उसकी जान नहीं बच सकी।