MP के रायसेन, शिवपुरी में किसानों पर लाठीचार्ज, सीएम ने जताई नाराजगी, दिए जांच के आदेश
Get Latest Hindi News, हिंदी न्यूज़, Hindi Samachar, Today News in Hindi, Breaking News, Hindi News - Rewa Riyasat;
भोपाल। यूरिया लेने के लिए लाइन में खड़े किसानों पर रायसेन और शिवपुरी के करैरा में हुए पुलिस के लाठीचार्ज पर मुख्यमंत्री कमलनाथ ने नाराजगी जताई है। मुख्यमंत्री ने पुलिसकर्मियों के रवैये को घोर आपत्तिजनक मानते हुए डीजीपी को इस पूरे मामले की जांच के निर्देश दिए हैं।
गौरतलब है कि रायसेन और शिवपुरी के करैरा में यूरिया लेने के लिए कतार में लगे होने के दौरान पुलिसकर्मियों ने किसानों पर लाठियां बरसाईं थी। पुलिस के इस बलप्रयोग में कई किसानों को चोटें भी आईं। पुलिसकर्मियों के इस बर्ताव पर मुख्यमंत्री ने कड़ी आपत्ति ली। उन्होंने डीजीपी को इसकी जांच के निर्देश दिए हैं। साथ ही कहा कि जांच करे कि किसानों पर बलप्रयोग की स्थिति क्यों बनी। कानून व्यवस्था के पालन के लिए बलप्रयोग किया गया या अनावश्यक ही किसानों पर लाठियां बरसाईं गई। सीएम ने पूरे मामले की जांच करने को कहा है। उन्होंने ये भी कहा कि अनावश्यक बलप्रयोग पर दोषी पुलिसकर्मियों पर कड़ी कार्रवाई करें।
आपको बता दें कि कई जिलों में यूरिया की कमी बनी हुई है। फसल खराब होने की चिंता में किसान परेशान हैं।ऐसे में किसानों को यूरिया का वितरण पुलिस की मौजूदगी में किया जा रहा है। रायसेन के चौपड़ा स्थित डबल लॉक गोडाउन पर यूरिया के लिए पुरुष, महिलाएं और बालिकाएं सुबह से लाइन में लगे थे। इसी दौरान किसानों में धक्क-मुक्की हुई और वे सामने बैठे एसआई पर जा गिरे। इससे एसआई की कुर्सी टूट गई और वे नीचे गिर गए। इससे गुस्साए एसआई ने किसानों पर डंडा से मारना शुरू कर दिया। यह देखकर महिला एएसआई और एक अन्य आरक्षक ने भी किसानों पर डंडा बरसाना शुरू कर दिया। इससे किसानों के बीच भगदड़ मच गई थी और कई किसान घायल हो गए थे।