MP PEB TET 2020: प्राथमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा में आयु सीमा का बंधन खत्म, पढ़ें पूरी खबर...
Get Latest Hindi News, हिंदी न्यूज़, Hindi Samachar, Today News in Hindi, Breaking News, Hindi News - Rewa Riyasat;
भोपाल। मध्य प्रदेश के स्कूली शिक्षा मंत्री डॉ. प्रभुराम चौधरी ने ट्वीट कर बताया कि प्राथमिक शिक्षा पात्रता परीक्षा में न्यूनतम 21 साल की आयु सीमा का बंधन खत्म कर दिया गया है। संविदा वर्ग-3 की प्राथमिक स्कूल पात्रता परीक्षा के पहले जारी हुए विज्ञापन में किसी भी तरह का लाभ न मिलने की बात कही गई थी। लेकिन इसके पहले संविदा वर्ग-1 और वर्ग-2 शिक्षक पात्रता परीक्षा में आयु सीमा और आरक्षण का लाभ दिया गया था। इसके बाद यह मांग उठने लगी थी कि संविदा वर्ग 3 की परीक्षा देने वालों को भी वो लाभ मिलना चाहिए जो इसके पहले परीक्षा देने वालों को दिए गए हैं। इस पर स्कूली शिक्षा मंत्री ने उम्र सीमा के लाभ देने की बात कह दी है।
संविदा वर्ग 3 के लिए 25 अप्रैल होगी परीक्षा प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड द्वारा स्कूल शिक्षा विभाग की संविदा वर्ग-3 पात्रता परीक्षा का आयोजन पूरे मध्य प्रदेश में 25 अप्रैल से शुरू करेगा। इसके लिए 6 जनवरी से आवेदन शुरू हो गए जो 20 जनवरी तक चलेंगे। इसके साथ ही अपने एप्लीकेशन फार्म में किसी भी तरह का सुधार कराने के लिए 25 जनवरी तक का समय होगा।