कोरोना मरीजो पर मध्यप्रदेश सरकार की नजर, घूमता पाएं जाने पर लगेगा चौका देने वाला जुर्माना....
कोरोना मरीजो पर मध्यप्रदेश सरकार की नजर, घूमता पाएं जाने पर लगेगा चौका देने वाला जुर्माना....भोपाल। लगातार कोरोना के सामने आ रहे केस को
कोरोना मरीजो पर मध्यप्रदेश सरकार की नजर, घूमता पाएं जाने पर लगेगा चौका देने वाला जुर्माना….
भोपाल। लगातार कोरोना के सामने आ रहे केस को देखते हुए प्रशासन ने सख्ती शुरू कर दी है। जिसके तहत कोरोना मरीज आईसोलेट होने के बाद भी अगर घूमता पाया जाता है तो उसके खिलाफ 2 से 5 हजार रूपये तक का जुर्माना भरना पड़ेगा।
एसडीएम तहसीलदार रखेगे नजर
कोरोना सक्रमित मरीजा पर एसडीएम, तहसीलदार अपनी पैनी नजर रखेगे। दरअसल मरीजों के धर में पोस्टर न चिपकाने के कारण उनके पड़ोसी तक को पता नही चल पा रहा है कि उनके आसपास कोरोना सक्रमित व्यक्ति है। जिसके चलते मरीज आईसुलेंट होने के बाद भी घूम रहे हैं। प्रशासन का मानना है कि इससे सक्रमण बढ़ रहा है।
50 लाख की डिमांड, 25 लाख में सौदा तय, 5 लाख की रिश्वत लेते सिटी प्लानर आए ईओडब्लू की गिरफ्त में : MP NEWS
दो लाख से ज्यादा मरीजो का आकंड़ा
प्रदेश में कोरोना मरीजो की संख्या लाखो में है। तो वही मौत भी हो रही है। जानकारी के तहत 2 लाख 3231 कोरोना सक्रमित अभी तक सामने आए है। जिसमें 2327 लोगो की मौत भी हो चुकी है। प्रदेश में एक्टिंव मरीजो की सख्या 14 हजार से ज्यादा है।
बस-पिकअप में टक्कर 30 यात्री घायल, 10 गंभीर, पढ़िए पूरी खबर : SATNA NEWS