मध्यप्रदेश में अब तक का सबसे बड़ा कोरोना विस्फोट, 24 घंटे में मिलें 1142 नए पॉजिटिव मरीज
भोपाल। मध्यप्रदेश में पहली बार कोरोना का सबसे बड़ा विस्फोट हुआ है. गुरुवार को प्रदेश भर में 1142 नए संक्रमित मिले हैं. 24 घंटे कदौरान पॉजिटिव
भोपाल। मध्यप्रदेश में पहली बार कोरोना का सबसे बड़ा विस्फोट हुआ है. गुरुवार को प्रदेश भर में 1142 नए संक्रमित मिले हैं. 24 घंटे के दौरान मिलने वाले पॉजिटिव मरीजों में ये अब तक का सबसे बड़ा आंकड़ा है. इसके साथ ही मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 49493 हो गई है.
संचालनालय स्वास्थय सेवाएं द्वारा जारी आधिकारिक आंकड़े के मुताबिक़ चौबीस घंटे में 21209 सैंपल की जांच की गई. 20067 सैंपल की रिपोर्ट नेगेटिव आई एवं 1142 रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, जबकि 152 सैंपल रिजेक्ट हो गए.
मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 50 हजार के करीब
प्रदेश में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 50 हजार के करीब पहुँच गया है. अब तक कुल संक्रमितों का आंकड़ा 49493 पहुँच गया है, जिनमें से 1171 लोगों की मौत हो चुकी है. इनमे 37540 लोग स्वस्थ हो चुके हैं जबकि 10782 केस एक्टिव बताए जा रहें हैं.
इंदौर में फिर मिलें सबसे अधिक संक्रमित
एक बार फिर सबसे अधिक संक्रमित इंदौर में पाए गए हैं. इंदौर के अधिकाँश क्षेत्रों में कोरोना का संक्रमण फ़ैल चुका है. गुरुवार को इंदौर में 189 नए प्रकरण दर्ज किए गए हैं. जबकि गुरुवार को ही भोपाल, ग्वालियर और जबलपुर में क्रमशः 162, 130 एवं 85 मरीजों की पुष्टि हुई है.
ख़बरों की अपडेट्स पाने के लिए हमसे सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर भी जुड़ें: Facebook, Twitter, WhatsApp, Telegram, Google News, Instagram