कोरोना का बढ़ता संक्रमण, एमपी के इंदौर तथा भोपाल में 14 से लग सकता है नाइट कर्फ्यू
भोपाल। कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए प्रदेश के मुखिया मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चैहान ने शुक्रवार को समीक्षा बैठक की। बैठक में सीएम ने कहा कि प्रदेश में कोरोना का संक्रमण बढ़ रहा है। ऐसे में सुरक्षा उपायों की ओर नये सिरे से विचार करना होगा। ;
भोपाल। कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए प्रदेश के मुखिया मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चैहान ने शुक्रवार को समीक्षा बैठक की। बैठक में सीएम ने कहा कि प्रदेश में कोरोना का संक्रमण बढ़ रहा है। ऐसे में सुरक्षा उपायों की ओर नये सिरे से विचार करना होगा।
वहीं मुख्यमंत्री ने अधिकारियों से नई तरीके से एसओपी जारी करने के लिए कहा है। साथ ही भोपाल तथा इंदौर में बढ़ रहे कोरोना रोगियों की संख्या को देखते हुए कहा है कि अगर रोगियों की संख्या में कमी नही आयेगी तो 14 या फिर 15 मार्च से नाइट कर्फ्यू लगाना पड़ सकता है।
जानकारी के अनुसार प्रदेश में कोरोना संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है। शुक्रवार को 603 नये मामले सामने आये हैं। ऐसे में सरकार के माथे पर ंिचता की लकीरें साफ दिख रही हैं। तभी समीक्षा बैठक में मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को सख्ती बरतने के निर्देश दिये है।
माना जा रहा है कि कोरोना संक्रमण की रफ्तार अगर तेज से बढती रहती हैं तो इंदौर तथा भोपाल में 14-15 मार्च से नाइट कर्फ्यू लगाया जा सकता है। वही अधिकारियों से कहा गया है कि महाराष्ट्र से लगे प्रदेश के जिलों में आने जाने वालों की जांच के बाद ही प्रवेश दिया जाय। सीएम शिवराज ंिसह चैहान ने कहा महाराष्ट्र से आने वालो की थर्मल स्क्रीनिंग आवश्यक कर दिया गया है।