कानून के बाद भी नहीं थम रहा तीन तलाक का मामला, निकाह के 14 वर्ष बाद शौहर ने दिया....

मुस्लिम समाज की महिलाओं को तीन तलाक जैसे सामाजिक दंड से बचाने देश में कानून बनाया गया। लेकिन माहिलाओं के शौहर कानून की धज्जियां उडाते

Update: 2021-02-16 06:43 GMT

कानून के बाद भी नहीं थम रहा तीन तलाक का मामला, निकाह के 14 वर्ष बाद शौहर ने दिया….

भोपाल। मुस्लिम समाज की महिलाओं को तीन तलाक जैसे सामाजिक दंड से बचाने देश में कानून बनाया गया। लेकिन माहिलाओं के शौहर कानून की धज्जियां उडाते हुए तीन बार तलाक कह कर पत्नी से नाता तोड रहे हैं। वहीं तलाक के बाद महिलाओं को घर से निकाल देते हैं। निकाह के 14 वर्ष बाद पत्नी को उसके शौहर ने तलाक देकर घर से बाहर निकाल दिया।

photo-google

मिली जानकार के अनुसार भोपाल के शाहजहांनाबाद थाने में तीन का मामला सामने आया है। जिसमें सलीमउद्दीन नाम के युवक ने अपनी पत्नी को निकाह के 14 वर्ष के बाद तलाक देकर घर से बाहर निकाल दिया। यह मामला 6 जनवरी का बताया जा रहा है। वहीं तालाक के बाद महिला ने पुलिस में इस मामले की रिपोर्ट दर्ज करवा दी है। पुलिस का कहना है मामले की जांच चल रही है।

ग्राम मैदानी में हुआ बजरंग सेना के रीवा ग्रामीण कार्यालय का शुभारंभ..

पीड़िता ने जानकरी देते हुए बताया कि उसकी शादी 2006 में हुई थी। शादी के बाद से ही पति दहेज तथा छोटी-छोटी बातो को लेकर प्रताडित करता था। 6 जनवरी 2021 को भी साधरण घरेलू बात को लेकर कुछ कहा सुनी हो गई। इसी दौरान पति ने तीन बार तलाक कह कर रिस्ता अलग कर लिया।

अयोध्या का जश्न रीवा में भी, जगमग हो उठा शिल्पी प्लाजा..

वही पति ने इसकी जानकारी मायके वालों को देते हुए कहा कि वह अपनी लड़की को ले जये। तलाक के बाद वह उसे नही ंरखेगा। पत्नी ने बताया कि उसे घर से बाहर भी निकाल दिया। मायके के लोगों ने सुलह करवाने का प्रयास किया लेकिन बात नहीं बनी। जिस पर महिला ने थाने मे जाकर रिर्पोट दर्ज करवा दी है।

रीवा : सूने रहे शिवालय परिसर, शिव मंदिरों में नही भरा मेला, घरों में मनी मकर संक्राति..

विंध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री ने रखी थी परम्परा की नींव, 5 दिवसीय बाणगंगा मेला शुरू

सोन नदी में गिरा ट्रक, हेल्पर की मौत, चालक घायल, 6 घंटे की मशक्कत के बाद ट्रक में फंसा मृतक का शव और घायल को निकाला गया

रीवा: श्रीराम जन्मभूमि पर भव्य मंदिर निर्माण को लेकर स्वयंवर विवाह घर में हुई बैठक…

Similar News