मुख्यमंत्री शिवराज 3 सितम्बर को आएंगे रीवा, पढ़िए पूरी खबर
रीवा : मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान 3 सितम्बर को रीवा आयेंगे। मुख्यमंत्री चौहान तीन सितम्बर को प्रात: 10.50 बजे भोपाल से शासकीय वायुयान से प्रस्थान कर 11.50 बजे हवाई पट्टी चोरहटा पहुंचेंगे। मुख्यमंत्री रीवा में संबल योजना, खाद्य सुरक्षा योजना, पथ पर विक्रय करने वाले विक्रेताओं को स्वनिधि योजना के तहत ऋण राशि तथा अन्य हितग्राही मूलक योजनाओं के पात्र हितग्राहियों को हितलाभ का वितरण करेंगे।
मुख्यमंत्री विभिन्न विभागों द्वारा पूर्ण कराये गये निर्माण कार्यों का लोकार्पण एवं नवीन स्वीकृत कार्यों का शिलान्यास भी करेंगे। मुख्यमंत्री दोपहर दो बजे वायुयान से उमरिया जिले के लिये प्रस्थान करेंगे। कलेक्टर डॉ. इलैयाराजा टी, पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार सिंह, आयुक्त नगर निगम मृणाल मीणा एवं अपर कलेक्टर मती इला तिवारी ने अधिकारियों के साथ प्रस्तावित कार्यक्रम स्थल में की जा रही व्यवस्थाओं का जायजा लिया।
मध्यप्रदेश: सेल्फी के चक्कर मे जान गँवाई, हजार फीट गहरी खाई में गिरे 2 युवक, हुई मौत
धार ( विपिन तिवारी) । मोबाइल से सेल्फ़ी लेना महंगा पड़ा। धार जिले में सेल्फी लेने के चक्कर में खाई में गिरने से 2 युवकों की मौत हो गई. घटना डही थाना क्षेत्र की बताई जा रही है. दोनों युवक डही के डूबघाटे के रहने वाले हैं. घटना स्थल पर पहुंची पुलिस ने शवों को निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
जानकारी के मुताबिक सोमवार को डही निवासी दो युवक पिरला और वेस्ता पाटी ब्लॉक के रामगढ़ गांव में स्थित किला देखने के लिए आए थे. इसी दौरान दोनों किले पर किनारे खड़े होकर सेल्फी लेने लगे और उनका पैर फिसल गया. जिससे वे 1 हजार फीट गहरी खाई में गिर गए और उनकी मौके पर ही मौत हो गई.।
घर में मातम पसरा हुआ है।
मध्यप्रदेश का सबसे बड़ा भ्रष्ट IAS अधिकारी दंपति की 100 से ज्यादा संपत्तियां होगीं कुर्क
भोपाल ( VIPIN TIWARI) : प्रदेश के चर्चित भ्रष्ट बर्खास्त IAS अधिकारी अरविंद जोशी और टीनू जोशी की 100 से ज्यादा संपत्तियां कुर्क की जाएंगी. आयकर विभाग ने 2010 में छापा मार कार्यवाही की थी। ऐसे में अब सूत्रों की मानें तो बेनामी प्राधिकरण ने संपत्तियों को कुर्क करने का आदेश जारी कर दिया है. संपत्ति न कुर्क हो इस संबंध में अरविंद जोशी और टीनू जोशी की तरफ से लगाई गई याचिकाओं को भी कोर्ट ने खारिज कर दिया है.
बेनामी प्राधिकरण से आदेश मिलने के बाद लगभग 50 करोड़ की 200 एकड भूमि, आवासीय भूखंड, फ्लैट आदि को अब आयकर विभाग नीलाम करने की कार्रवाई करेगा. इसमे फेथ क्रिकेट अकादमी की भी कई जमीन शामिल हैं. ये संपत्ति जोशी परिवार से अनुबंध के आधार पर फेथ क्रिकेट अकादमी ने ली थी
बताया जाता है कि जोशी दंपति ने संपत्तियां अवैध कमाई से माता-पिता, एनआरआई बहनों और नौकरों के परिजनों के नाम पर खरीदी थी. बेनामी संपत्ति मामले में यह सेंट्रल इंडिया की यह सबसे बड़ी कार्रवाई भी मानी जा रही है.आपको बता दें कि फरवरी 2010 में आयकर विभाग ने जोशी परिवार के सरकारी आवास पर छापेमारी कर 3 करोड़ रुपए जब्त किए थे. साथ ही आयकर विभाग को कई अवैध संपत्तियों के दस्तावेज भी हाथ लगे थे. इसके बाद से आईएएस अरविंद जोशी और टीनू जोशी को बर्खास्त कर दिया था. तभी से मामले में जांच हो रही थी.। कयास लगाया जा रहा है। जल्द ही बेनामी संपत्ति कुर्क की जाएगी।