भाजपा प्रदेश प्रभारी का नेताओं को मंत्र, कहा- बड़े शर्म की बात है, 30 वर्ष विधायक रहने के बाद लोग कहते हैं अवसर नहीं मिलता

भोपाल (Bhopal) में भाजपा पार्टी के पिछड़े वर्ग के पदाधिकारियों के साथ आयोजित बैठक को मुरलीधर राव (P Muralidhar Rao) ने संबोधित किया।;

Update: 2021-09-10 09:31 GMT

भोपाल (Bhopal) में पार्टी के पिछड़े वर्ग के पदाधिकारियों के साथ आयोजित बैठक को संबोधित करने पहुंचे भाजपा प्रदेश प्रभारी मुरलीधर राव (P Muralidhar Rao) ने पार्टी को मजबूत करने कई बातें कही। उन्होने पार्टी के असंतुष्ट नेताओं को साफ शब्दों में कहा जो 30 वर्ष से विधायक, सांसद तथा स्थानीय पदों पर हैं वह भी पद की लालसा बनाए हुए हैं। ऐसे लेगों पर राव ने गुस्सा जताते हुए नालायक तक कहा।

क्या कहा राव ने

जानकारी के अनुसार भाजपा प्रदेश प्रभारी मुरलीधर राव ने कहा कि "अगर कोई तीन, चार या पांच बार सांसद या विधायक चुने जाने के बाद कहता है कि उसे पर्याप्त मौके नहीं मिला, रोते रहते हैं, मैं तो ऐसे लोगों को नालायक कहूंगा।" राव ने आगे कहा कि छोटे जगहों पर एक ही पार्षद पांच-पांच बार से बैठे हुए हैं, ये सब क्या है। राव उन नेताओं की ओर इशारा कर रहे थे, जो शिवराज सरकार में मंत्री पद ना मिलने से नाराज बताए जा रहे हैं।

न रखे पद की लालसा 

प्रदेश प्रभारी मुरलीधर राव ने प्रदेश के सीनियर बीजेपी नेताओं को दो टूक शब्दो में कहा कि वह पद की लालसा नही रखनी चाहिए। पार्टी के हित में कार्य करना ही सबसे बडी सेवा है। लेकिन राव का यह कहना उन नेताओं के लिए जोर का झटका धीरे से शाबित हुआ जो पद के लिए आये दिन दबी जुबान मुखर होते रहते है। साथ ही राव ने इशार करते हुए कहा कि देश की सबसे बड़ी पार्टी को देश की जनता ने संसद से लेकर ग्राम पंचायत स्तर तक का प्रतिनिधित्व करेने का मौका दिया। लेकिन वह विफल रही। उनका कहना था कि भाजपा ही एक मात्र ऐसी पार्टी है जो दलितों का दिल से परवाह करती है।

Tags:    

Similar News