भोपाल: जर्मनी की कंपनी मध्यप्रदेश में करेगी निवेश, युवाओं को मिलेंगे रोजगार
भोपाल: जर्मनी की कंपनी मध्यप्रदेश में करेगी निवेश, युवाओं को मिलेंगे रोजगार भोपाल। मध्यप्रदेश की शिवराज सिंह सरकार युवाओं को रोजगार उपलब्ध;
भोपाल: जर्मनी की कंपनी मध्यप्रदेश में करेगी निवेश, युवाओं को मिलेंगे रोजगार
AMAZON DEALS – UPTO 50% OFF
भोपाल। मध्यप्रदेश की शिवराज सिंह सरकार युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने के लिए प्रयासरत है। युवाओं के हित में बड़े फैसले लिये गये हैं। वहीं अलग-अलग विभागों द्वारा उद्योगपतियों को आमंत्रित कर उन्हें निवेश के लिये प्रेरित किया गया है। तकनीकी शिक्षा विभाग के एम्प्लायबिलिटी कंक्लेब के बाद अब औद्योगिक नीति एवं निवेश प्रोत्साहन मंत्री राज्यवर्धन सिंह ने निवेशकों से चर्चा की।
AMZON DEALS : खरीदिये सामान भारी छूट में
जहां जर्मनी की कंपनियों ने विश्वास दिलाया है कि मध्यप्रदेश में 408 करोड़ का निवेश किया जाएगा। एक बैठक में मेसर्स हैटिज इंडिया कंपनी एक जर्मन बेस कंपनी है जो वैश्विक बाजार में अपनी उत्पादन लागत एवं उच्च तकनीक के लिए पहचानी जाती है। जेडीएफ इस्टीयरिंग गियर इंडिया लिमिटेड भी जर्मन ऑटो कंपोनेंट निर्माण कंपनी है। कंपनियों के प्रतिनिधियों ने पाॅवर पाइंट प्रेजेटेंशन के माध्यम से कंपनियों के बारे में विस्तार से अवगत कराया।
Job News : बेरोजगार युवको को रेलवे में नौकरी का मौका
ऑटो एवं फर्नीचर निर्माण प्रोजेक्ट का प्रस्ताव
बताया गया है कि मेसर्स हैटिज इंडिया कंपनी ने औद्योगिक क्षेत्र पीथमपुर में 280 करोड़ रुपये के स्थाई पूंजी निवेश से फर्नीचर फिटिंग निर्माण प्रोजेक्ट का प्रस्ताव दिया है। वही जेडीएफ स्टीयरिंग गेयर इंडिया लिमिटेड ने भी औद्योगिक क्षेत्र पीथमपुर में 180 करोड़ रुपये स्थाई पूंजी निवेश से आॅटो कंपनी निर्माण इकाई की स्थापना का प्रस्ताव दिया है। दोनों प्रोजेक्ट से लगभग 700-800 युवाओं को रोजगार मिलने की उम्मीद है।