मध्यप्रदेश में 7 लाख बिजली उपभोक्ताओं का कट सकता है कनेक्शन, हड़कंप
भोपाल: मध्यप्रदेश में 7 लाख बिजली उपभोक्ताओं के लिए बड़ी ही दुखद खबर है. मिली जानकारी के मुताबिक सरकार ने 7 लाख लोगो की लिस्ट तैयार कर ली है. जिन्होंने पिछले कई महीनो से बिजली का बिल जमा नहीं करने वालों को शिवराज सरकार ने चेतवानी दी है की इनके कनेक्शन काट लिए जायेंगे और दोबारा देने पर भी विचार नहीं करेंगे।
मिली जानकरी के मुताबिक बिजली का बिल नहीं जमा करने वालों की संख्या में पिछले कई वर्षों में बढ़ोतरी हुई है. इसकी वजह से कंपनी की आर्थिक हालत खराब हुई है.
चीफ जनरल मैनेजर ने कहा कि 16 जिलों में कंपनी के लगभग 45 लाख उपभोक्ता हैं. इनमें साढ़े 7 लाख से ज्यादा लोगों ने बिजली का बिल नहीं जमा किया है. इसलिए इन सभी को डिफॉल्टर श्रेणी की लिस्ट में डाल दिया गया है.