रीवा

Live रीवा एवं मऊगंज जिले के विधानसभा निर्वाचन संबंधी महत्वपूर्ण समाचार और अपडेट्स | गुरुवार, 19 अक्टूबर 2023

Aaryan Puneet Dwivedi | रीवा रियासत
19 Oct 2023 6:30 PM IST
Updated: 2023-10-19 13:14:02

Live Updates

  • मतदान दलों का प्रशिक्षण अब 18 अक्टूबर तक
    16 Oct 2023 11:08 PM IST

    मतदान दलों का प्रशिक्षण अब 18 अक्टूबर तक

    रीवा 16 अक्टूबर 2023. विधानसभा चुनाव के लिए रीवा तथा मऊगंज जिले के सभी आठ विधानसभा क्षेत्रों में निर्धारित मतदान केन्द्रों में 17 नवम्बर को मतदान होगा। मतदान दलों का गठन किया जा रहा है। मतदान कर्मियों का प्रशिक्षण 13 अक्टूबर से प्रारंभ है जो अब 18 अक्टूबर तक चलेगा।

    प्रशिक्षण शासकीय आदर्श विज्ञान महाविद्यालय रीवा, शासकीय ठाकुर रणमत सिंह महाविद्यालय रीवा तथा शासकीय विधि महाविद्यालय रीवा में आयोजित किया जा रहा है।

    इस संबंध में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती प्रतिभा पाल ने बताया कि सभी प्रशिक्षण केन्द्रों में प्रतिदिन दो पालियों में प्रात: 10 बजे से दोपहर 1.30 बजे तक एवं दोपहर 2 बजे से शाम 5.30 बजे तक प्रशिक्षण दिया जा रहा है। 

  • नोडल अधिकारी नियुक्त
    16 Oct 2023 11:07 PM IST

    नोडल अधिकारी नियुक्त

    रीवा. भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों के अनुरूप सेक्स वर्कर जिनकी आयु 18 वर्ष या उससे अधिक हो एवं किसी भी निर्वाचन क्षेत्र में मामूली तौर पर निवासरत हों, के नाम लोकसभा निर्वाचन 2024 के परिप्रेक्ष्य में मतदाता सूची में जोड़े जाने की कार्यवाही हेतु कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती प्रतिभा पाल द्वारा सहायक कलेक्टर सुश्री सोनाली देव को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। इनका मोबाइल नम्बर 9599925017 है। 

  • जिला निर्वाचन अधिकारी ने विभिन्न मतदान केन्द्रों का किया निरीक्षण, सभी व्यवस्थाएं दुरूस्त रखने के दिए निर्देश
    16 Oct 2023 11:06 PM IST

    जिला निर्वाचन अधिकारी ने विभिन्न मतदान केन्द्रों का किया निरीक्षण, सभी व्यवस्थाएं दुरूस्त रखने के दिए निर्देश

    रीवा. विधानसभा निर्वाचन 2023 के सिलसिले में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती प्रतिभा पाल ने गुढ़ विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न मतदान केन्द्रों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने मतदान केन्द्रों में सभी आवश्यक व्यवस्थाएं दुरूस्त रखने के निर्देश दिए।

    जिला निर्वाचन अधिकारी ने शासकीय प्राथमिक पाठशाला खाम्हा, शासकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय रीठी, प्राथमिक पाठशाला बाबा टोला महसावं एवं शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय गुढ़ में बनाए गए मतदान केन्द्रों का निरीक्षण कर भवन की पुताई कराकर निर्वाचन के तारतम्य में मतदान केन्द्र के संबंध में समस्त जानकारियों का लेखन कराने के निर्देश दिए।

    उन्होंने निर्देश दिये कि मतदान केन्द्रों में शौचालय ठीक हालत में रहें तथा बिजली की व्यवस्था दुरूस्त रहे। जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि मतदान केन्द्रों के आसपास साफ-सफाई रखते हुए भवन में मतदान दल के लिए बैठने हेतु आवश्यक फर्नीचर व अन्य जरूरी व्यवस्थाएं रखने के निर्देश अधिकारियों को दिए।

    भ्रमण के दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी ने अनुविभागीय अधिकारी कार्यालय गुढ़ में बनाए गए निर्वाचन कक्ष का निरीक्षण किया तथा शिकायत पंजी सहित अन्य रजिस्टर में निर्वाचन से संबंधित जानकारियों के आदान-प्रदान आदि की विस्तार से पूछताछ की। उन्होंने उपस्थित अधिकारियों-कर्मचारियों को निर्देश दिए कि निर्वाचन में जिन्हें जो दायित्व सौंपे गए हैं उसका वह पूरी निष्ठा के साथ निर्वहन करें।

    इस दौरान मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत डॉ सौरभ सोनवणे, एसडीएम गुढ़ संजय कुमार जैन सहित विभिन्न विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।

  • कानून व्यवस्था के संबंध में बार्डर मीटिंग आज
    16 Oct 2023 11:05 PM IST

    कानून व्यवस्था के संबंध में बार्डर मीटिंग आज

     रीवा 16 अक्टूबर 2023. विधानसभा निर्वाचन 2023 के कार्यक्रम की घोषणा के साथ ही आदर्श आचार संहिता प्रभावशील हो गई है।

    मध्यप्रदेश राज्य तथा रीवा एवं मऊगंज जिले की सीमाओं में कानून व्यवस्था बनाए रखने के उद्देश्य से बार्डर बैठक आज 17 अक्टूबर को कमिश्नर रीवा संभाग कार्यालय के सभागार में प्रात: 11 बजे से आयोजित की गई है।

    बैठक में कमिश्नर रीवा संभाग, पुलिस महानिरीक्षक रीवा रेंज, जिला दण्डाधिकारी रीवा, सतना, मैहर, सीधी, सिंगरौली, मऊगंज, प्रयागराज, चित्रकूट एवं मिर्जापुर, उप महानिरीक्षक रीवा रेंज, पुलिस अधीक्षक रीवा, सतना, मैहर, सीधी, सिंगरौली, मऊगंज, प्रयागराज चित्रकूट एवं मिर्जापुर तथा रीवा एवं मऊगंज जिले के सभी रिटर्निंग आफीसर एवं अनुविभागीय अधिकारी व दण्डाधिकारी उपस्थित रहेंगे। 

  • विधानसभा निर्वाचन 2023: इंजीनियरिंग कालेज से होगी मतदान सामग्री का वितरण व वापसी
    15 Oct 2023 10:11 PM IST

    विधानसभा निर्वाचन 2023: इंजीनियरिंग कालेज से होगी मतदान सामग्री का वितरण व वापसी

    रीवा. विधानसभा निर्वाचन 2023 के लिये मतदान सामग्री का वितरण शासकीय इंजीनियरिंग कालेज से किया जायेगा। सामग्री वितरण व वापसी स्थल में सभी आवश्यक व्यवस्थायें सुनिश्चित की गई हैं।

    अपर कलेक्टर शैलेन्द्र सिंह ने इंजीनियरिंग कालेज का भ्रमण कर व्यवस्थायें देखी तथा अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिये। इंजीनियरिंग कालेज में सीसीटीव्ही, कैमरा, अग्निशमन यंत्र की व्यवस्था के साथ ही सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये हैं। अपर कलेक्टर ने व्यवस्था से जुड़े अधिकारियों को सभी अन्य प्रबंध समय से पूर्व करने के निर्देश दिये।

  • विधानसभा निर्वाचन 2023: स्टैंडिंग कमेटी की बैठक आज
    15 Oct 2023 10:10 PM IST

    विधानसभा निर्वाचन 2023: स्टैंडिंग कमेटी की बैठक आज

    रीवा. विधानसभा निर्वाचन 2023 की जिला स्तरीय स्टैंडिंग कमेटी की बैठक 16 अक्टूबर को दोपहर 12 बजे से कलेक्ट्रेट के बाणसागर सभागार में आयोजित की जा रही है।

    बैठक की अध्यक्षता कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती प्रतिभा पाल करेगी। बैठक में विधानसभा चुनाव की तैयारियों तथा नामांकन पत्र दाखिल करने के संबंध में निर्वाचन आयोग के निर्देशों की जानकारी दी जायेगी।

    उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्रेयश गोखले ने सभी मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों तथा संबंधित अधिकारियों से बैठक में उपस्थित रहने का अनुरोध किया है। 

  • विधानसभा निर्वाचन 2023: ईव्हीएम का विधानसभावार रेण्डमाइजेशन आज
    15 Oct 2023 10:09 PM IST

    विधानसभा निर्वाचन 2023: ईव्हीएम का विधानसभावार रेण्डमाइजेशन आज

    रीवा. विधानसभा निर्वाचन 2023 के परिप्रेक्ष्य में विधानसभावार ईव्हीएम का रेण्डमाइजेशन भारत निर्वाचन आयोग के साफ्टवेयर द्वारा 16 अक्टूबर को प्रात: 11 बजे से एनआईसी में किया जायेगा। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती प्रतिभा पाल ने मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों से स्वयं या प्रतिनिधि को रेण्डमाइजेशन में उपस्थित रहने का अनुरोध किया है। 

  • विधानसभा निर्वाचन 2023: रेण्डमाइजेशन के पश्चात EVM मशीनों का वितरण 17 अक्टूबर को
    15 Oct 2023 10:08 PM IST

    विधानसभा निर्वाचन 2023: रेण्डमाइजेशन के पश्चात EVM मशीनों का वितरण 17 अक्टूबर को

    रीवा. विधानसभा निर्वाचन 2023 के सिलसिले में विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों के लिए आज 16 अक्टूबर को ईव्हीएम का रेण्डमाइजेशन किया जायेगा। रेण्डमाइजेशन के पश्चात विधानसभावार ईव्हीएम व व्हीव्ही पैट 17 अक्टूबर को प्रात: 10 बजे से विधानसभावार वितरित की जायेगी।

    कलेक्टर एवं जिल निर्वाचन अधिकारी ने सभी रिटर्निंग आफीसर को निर्देश दिये हैं कि मोबाइल एप के माध्यम से आईडी स्कैन कर ईव्हीएम को प्राप्त करना सुनिश्चित करें। उन्होंने ईव्हीएम की सीलिंग एवं निर्वाचन संबंधी अन्य कार्यों हेतु नोडल अधिकारी ईव्हीएम एवं अन्य मास्टर ट्रेनर्स को सहयोग के लिए कर्मचारियों की नियुक्त के आदेश जारी किये हैं। 

  • विधानसभा निर्वाचन 2023: मतदाता जागरूकता अभियान के तहत रैली निकाली गई
    15 Oct 2023 10:08 PM IST

    विधानसभा निर्वाचन 2023: मतदाता जागरूकता अभियान के तहत रैली निकाली गई

    रीवा. विधानसभा निर्वाचन 2023 के सिलसिले में रीवा एवं मऊगंज जिले में शत प्रतिशत मतदान सुनिश्चित कराने के उद्देश्य से मतदाता जागरूकता स्वीप के कैलेण्डर के अनुसार जागरूकता गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है।

    कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती प्रतिभा पाल के निर्देशन में महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा सभी मतदान केन्द्रों में बूथ अवेयरनेस ग्रुप का गठन किया गया है।

    इसी प्रकार गत लोकसभा निर्वाचन 20219 में 50 प्रतिशत से कम मतदान वाले केन्द्रों में मतदाता जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। शिक्षा विभाग द्वारा विभिन्न खेल एवं रंगोली, क्विज, पेंटिंग व निबंध आदि प्रतियोगिताओं के आयोजन के साथ ही रीवा एवं मऊगंज में सभी महाविद्यालयों में मतदाता कैम्पस एम्बेसडर की नियुक्ति की गई है। मतदान के लिये जागरूक करने के उद्देश्य से मतदाता शपथ भी दिलाई जा रही है।

    मऊगंज जिले के एसडीएम बीके पाण्डेय ने ग्रामीण क्षेत्रों में भ्रमण कर लोगों को अधिक से अधिक मतदान के लिए जागरूक किया। आगामी 17 अक्टूबर को स्थानीय जलसा गार्डन में मतदाता जागरूकता पर आधारित गरबा उत्सव का आयोजन शाम 5 बजे से किया गया है।

    इसी क्रम में 19 अक्टूबर को नगरीय निकायों में मतदाता जागरूकता रैली का आयोजन किया जायेगा तथा नगर निगम क्षेत्र में स्वीप प्रेक्षक के उपस्थिति में मतदाता रैली निकाली जायेगी।

  • विधानसभा निर्वाचन 2023: रीवा एवं सिरमौर में सेक्टर आफीसर्स एवं बीएलओ की बैठक संपन्न
    15 Oct 2023 10:06 PM IST

    विधानसभा निर्वाचन 2023: रीवा एवं सिरमौर में सेक्टर आफीसर्स एवं बीएलओ की बैठक संपन्न

    रीवा. विधानसभा निर्वाचन 2023 के लिए रीवा एवं सिरमौर विधानसभा क्षेत्र के लिए नियुक्त सेक्टर आफीसर्स एवं बीएलओ की बैठक रिटर्निंग अधिकारियों द्वारा ली गयी।

    बैठक में पोस्टल बैलेट के संबंध में प्रशिक्षण दिया गया तथा फार्म 12 डी का वितरण भी इस दौरान किया गया। बैठक में रिटर्निंग अधिकारी ने सेक्टर आफीसर्स को अपने सेक्टर अन्तर्गत आने वाले मतदान केन्द्रों का भ्रमण कर सभी व्यवस्थायें सुनिश्चित कराने के निर्देश दिये।

    उन्होंने सेक्टर अधिकारियों से कहा कि सभी अपने मतदान केन्द्रों के बीएलओ के सतत संपर्क में रहे तथा निर्वाचन आयोग द्वारा दिये गये निर्देशों के अनुसार सभी आवश्यक कार्यवाहियां सुनिश्चित करायें तथा शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष निर्वाचन के दायित्वों का निर्वहन करें।