- Home
- /
- मध्यप्रदेश
- /
- रीवा
- /
- रीवा एवं मऊगंज जिले के...
Live रीवा एवं मऊगंज जिले के विधानसभा निर्वाचन संबंधी महत्वपूर्ण समाचार और अपडेट्स | गुरुवार, 19 अक्टूबर 2023
Live Updates
- 17 Oct 2023 10:21 PM IST
विधानसभा निर्वाचन 2023: कम्युनिकेशन प्लान से मिलेगी समय पर सूचना, हर सूचना पर तत्काल करें कार्यवाही - कलेक्टर
रीवा. मतदान दिवस में निर्वाचन से जुडी प्रत्येक घटना की सूचना के लिए कम्युनिकेशन प्लान बनाया गया है। इसमें तैनात कर्मचारियों को कलेक्ट्रेट के मोहन सभागार में प्रशिक्षण दिया गया।
कलेक्टर श्रीमती प्रतिभा पाल ने कहा कि कम्युनिकेशन प्लान के सभी नम्बरों का परीक्षण मतदान दिवस से पहले अनिवार्य रूप से कर लें। लगभग सभी मतदान केन्द्रों में मोबाइल नेटवर्क की सुविधा है। जिन मतदान केन्द्रों में अभी मोबाइल नेटवर्क कमजोर है वहां वायरलेस सेट के माध्यम से सूचना देने की व्यवस्था करें।
मतदान दिवस के पूर्व कम्युनिकेशन प्लान के लिए तैनात कर्मचारी बीएलओ से अनिवार्य रूप से सम्पर्क करें। उन्हें मोबाइल से संदेश प्राप्त करने की पूरी प्रक्रिया की जानकारी दें। मतदान दल के सदस्य भी एनआईसी के माध्यम से विकसित किए गए विशेष कम्प्यूटर प्रोग्राम में मोबाईल से एसएमएस के माध्यम से संदेश भेजेंगे। इन संदेशों का तत्काल विश्लेषण करके उनके अनुरूप कार्यवाही सुनिश्चित करें।
प्रशिक्षण देते हुए जिला प्रबंधक ई गवर्नेंस आशीष दुबे ने कहा कि सभी सेक्टर आफीसर मतदान दल के कर्मचारियों एवं बीएलओ के मोबाइल नम्बरों की सूची दल अपने पास रखें। इसके लिए बार-बार कम्प्यूटर का उपयोग न करें। कम्प्यूटर में मतदान दलों से प्राप्त जानकारी का लगातार विश्लेषण करें। जिस मतदान केन्द्र से जानकारी निर्धारित समय पर प्राप्त नहीं होती है उसे फोन से तत्काल सूचित करें।
प्रशिक्षण में अनुविभागीय अधिकारी वन ने कम्युनिकेशन प्लान के लिए किए गए प्रबंधों की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि निर्वाचन संबंधी जानकारियाँ देने के लिए विधानसभावार दल तैनात किए गए हैं। प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र के लिए रिटर्निंग आफीसर स्तर पर कम्युनिकेशन टीम तैनात की गई है। मतदान दिवस में इसके सदस्य प्रतयेक मतदान केन्द्र की लगातार जानकारी लेकर उसे मोबाइल एप्लीकेशन तथा कम्प्यूटर के माध्यम से दर्ज करेंगे। जिला स्तर से इसकी मॉनीटरिंग की जाएगी। बीएलओ के साथ एक अन्य स्थानीय कर्मचारी को सूचनाएं देने के लिए तैनात किया गया है।
मतदान से तीन दिवस पूर्व पूरी टीम कार्य करने लगेगी। मतदान दल के निर्धारित स्थल पर पहुंचने से लेकर मतदान से जुड़ी हर जानकारी समय पर उपलब्ध कराने का प्रयास किया जाएगा। प्रशिक्षण में जिला तथा तहसील स्तरीय कम्युनिकेशन टीम के सभी सदस्य उपस्थित रहे।
- 17 Oct 2023 10:20 PM IST
विधानसभा निर्वाचन 2023 की अधिसूचना 21 अक्टूबर को होगी जारी
रीवा. विधानसभा निर्वाचन 2023 के लिए रीवा एवं मऊगंज जिले के सभी विधानसभा क्षेत्रों की चुनाव की अधिसूचना 21 अक्टूबर को जारी होगी।
भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार 21 अक्टूबर को अधिसूचना के प्रकाशन के साथ ही नामांकन पत्र भरने का क्रम शुरू हो जाएगा। विधानसभा क्षेत्र 68 सिरमौर, 69 सेमरिया, 70 त्योंथर, 73 मनगवां, 74 रीवा तथा 75 गुढ़ के नामांकन पत्र कलेक्ट्रेट कार्यालय रीवा में दाखिल किए जाएंगे। विधानसभा क्षेत्र 71 मऊगंज तथा 72 देवतालाब के नामांकन पत्र कलेक्ट्रेट कार्यालय मऊगंज में दाखिल किए जाएंगे।
नामांकन पत्र विधानसभा क्षेत्र के लिए निर्धारित किए गए रिटर्निंग ऑफीसर तथा सहायक रिटर्निंग आफीसर के समक्ष दाखिल किए जाएंगे। नामांकन पत्र दाखिल करते समय उम्मीदवार एवं चार अन्य व्यक्तियों को रिटर्निंग आफीसर कक्ष में प्रवेश की अनुमति होगी। उम्मीदवार ऑनलाइन भी आवेदन पत्र दाखिल कर सकते हैं। नामांकन पत्र के साथ निर्धारित निक्षेप राशि, शैक्षणिक योग्यता, देनदारियों, बैंक खाते तथा आयोग द्वारा निर्धारित प्रारूप 26 में घोषणा पत्र देना आवश्यक होगा।
निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार नामांकन पत्र 30 अक्टूबर को दोपहर बाद 3 बजे तक दाखिल किए जा सकते हैं। नामांकन पत्रों की जाँच 31 अक्टूबर को की जाएगी। उम्मीदवार 2 नवम्बर को दोपहर बाद 3 बजे तक दाखिल नामांकन पत्र वापस ले सकते हैं। नाम वापस करने की समय सीमा समाप्त होने के बाद उम्मीदवारों की अंतिम सूची का प्रकाशन किया जाएगा। इसी दिन उम्मीदवारों को चुनाव चिन्ह आवंटित किए जाएंगे। मतदान के लिए 17 नवम्बर तथा मतगणना के लिए 3 दिसम्बर की तिथि निर्धारित की गई है।
- 17 Oct 2023 10:19 PM IST
विधानसभा निर्वाचन 2023: विधानसभा क्षेत्र सिरमौर में 220224 हैं मतदाता
रीवा. विधानसभा निर्वाचन 2023 के लिए तैयारियाँ की जा रही हैं। विधानसभा क्षेत्र सिरमौर में 4 अक्टूबर को मतदाता सूची का अंतिम रूप से प्रकाशन कर दिया गया है।
इस संबंध में उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्रेयस गोखले ने बताया कि विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 68 सिरमौर में मतदाताओं की कुल संख्या दो लाख 20 हजार 224 है। इनमें एक लाख 16 हजार 266 पुरूष मतदाता हैं।
महिला मतदाताओं की संख्या एक लाख तीन हजार 956 है। थर्ड जेंटर के कुल मतदाता दो हैं। विधानसभा क्षेत्र में पहली बार मतदान कर रहे युवा मतदाताओं की संख्या सात हजार 888 है।
विधानसभा क्षेत्र में 930 दिव्यांग तथा चार हजार 438 मतदाता 80 वर्ष से अधिक आयु के हैं। इन्हें मतदान की सुविधा देने के लिए 243 मतदान केन्द्र बनाए गए हैं। मतदान 17 नवम्बर को कराया जाएगा।
- 17 Oct 2023 10:18 PM IST
विधानसभा निर्वाचन 2023: सेमरिया में 225282 मतदाता करेंगे उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला
रीवा. विधानसभा निर्वाचन 2023 के लिए तैयारियाँ की जा रही हैं। विधानसभा क्षेत्र सेमरिया में 4 अक्टूबर को मतदाता सूची का अंतिम रूप से प्रकाशन कर दिया गया है।
इस संबंध में उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्रेयस गोखले ने बताया कि विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 69 सेमरिया में कुल दो लाख 25 हजार 282 मतदाता उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेंगे। इनमें एक लाख 17 हजार 674 पुरूष मतदाता हैं।
महिला मतदाताओं की संख्या एक लाख सात हजार 607 है। थर्ड जेंटर का एक मतदाता है। विधानसभा क्षेत्र में पहली बार मतदान कर रहे युवा मतदाताओं की संख्या 9 हजार 936 है।
विधानसभा क्षेत्र में 623 दिव्यांग तथा चार हजार 289 मतदाता 80 वर्ष से अधिक आयु के हैं। इन्हें मतदान की सुविधा देने के लिए 241 मतदान केन्द्र बनाए गए हैं। मतदान 17 नवम्बर को कराया जाएगा।
- 17 Oct 2023 10:17 PM IST
विधानसभा निर्वाचन 2023: उम्मीदवार को नामांकन पत्र के साथ जमा करना होगा शपथ पत्र
रीवा. रीवा तथा मऊगंज जिले के आठ विधानसभा क्षेत्रों के लिए चुनाव की अधिसूचना 21 अक्टूबर को जारी कि जायेगी। इसी दिन से नामांकन पत्र दखिल करने प्रक्रिया आरंभ होगी। जिला मुख्यालय रीवा में 6 विधानसभा क्षेत्रों रीवा, गुढ़, सिरमौर, सेमरिया, मनगवां तथा त्योंथर विधानसभा क्षेत्रों के लिए नामांकन पत्र दाखिल किये जाएंगे। जिला मुख्यालय मऊगंज में विधानसभा क्षेत्र देवतालाब तथा मऊगंज के नामांकन पत्र दाखिल किए जाएंगे। कलेक्ट्रेट के मोहन सभागार में आयोजित बैठक में रिटर्निंग आफीसर तथा उनके सहायक कर्मचारियों को नामांकन पत्र दाखिल करने के संबंध में प्रशिक्षण दिया गया।
प्रशिक्षण में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती प्रतिभा पाल ने कहा कि सभी रिटर्निंग आफीसर नामांकन पत्र प्राप्त करते समय सामान्य रूप से उसकी जाँच कर लें। आयोग द्वारा निर्धारित प्रपत्र में आवश्यक अभिलेखों एवं शपथ पत्र के साथ ही नामांकन पत्र स्वीकार करें। नामांकन पत्र दाखिल करते समय रिटर्निंग आफीसर कक्ष में उम्मीदवार सहित केवल 5 व्यक्तियों को ही प्रवेश की अनुमति दें।
नामांकन पत्र दाखिल करने की पूरी प्रक्रिया की वीडियोग्राफी अवश्य कराएं। नामांकन पत्र के साथ दाखिल उम्मीदवार के शपथ पत्र को उसी दिन सूचना पटल पर प्रकाशित कराएं तथा जनसंपर्क विभाग के माध्यम से उसका प्रचार-प्रसार कराएं। सभी रिटर्निंग आफीसर नामांकन पत्र ऑनलाइन दर्ज करने के लिए अलग से कर्मचारी तैनात करें। नामांकन पत्रों के दाखिल होने की पूरी जानकारी प्रतिदिन जिला निर्वाचन कार्यालय को अनिवार्य रूप से उपलब्ध कराएं।
कलेक्टर ने कहा कि नामांकन पत्र दाखिल करने के स्थल पर निक्षेप राशि जमा कराने की समुचित व्यवस्था रखें। विधानसभावार मतदाता सूची भी अवश्य रखवाएं। नामांकन पत्र में प्रारंभिक तौर पर किसी तरह की कमी दिखाई देने पर उसकी पूर्ति उम्मीदवार से अवश्य करवाएं। नामांकन पत्र दाखिल कराने के लिए निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित प्रक्रिया का कठोरता से पालन करें। बैठक में मास्टर ट्रेनर प्रोफेसर एसपी शुक्ला ने नामांकन पत्र दाखिल करने की प्रक्रिया की बिन्दुवार जानकारी दी। उन्होंने बताया कि नामांकन पत्र के साथ शपथ पत्र देना अनिवार्य है। शपथ पत्र में उम्मीदवार की शैक्षणिक योग्यता, बैंकों में जमा राशि, चल-अचल सम्पत्ति, आपराधिक रिकार्ड तथा परिवार के सदस्यों की परिसम्पत्तियों एवं देनदारियों का विवरण देना आवश्यक है। मान्यता प्राप्त राजनैतिक दल के उम्मीदवार के लिए केवल एक प्रस्तावक की आवश्यकता होगी। अन्य दलों के उम्मीदवारों एवं निर्दलीय उम्मीदवारों के लिए 10 प्रस्तावक होना आवश्यक है। प्रस्तावक उसी विधानसभा क्षेत्र का होना चाहिए जिसके लिए उम्मीदवार ने नामांकन पत्र दाखिल किया है।
प्रशिक्षण में बताया गया कि लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 की धारा 33 की उपधारा 6 के अधीन एक ही निर्वाचन क्षेत्र में निर्वाचन के लिए किसी अभ्यर्थी द्वारा उसकी ओर से अधिकतम केवल 4 नामांकन पत्र प्रस्तुत किये जा सकेंगे। उन्हें यह भी सुनिश्चित करना होगा कि एक ही अभ्यर्थी एक ही निर्वाचन क्षेत्र के लिये 4 सेट से अधिक नामांकन पत्र दाखिल न करें। यदि कोई अभ्यर्थी इस संख्या से अधिक नामांकन पत्र प्रस्तुत करना चाहता है तो ऐसा नामांकन पत्र स्वीकार नही किया जायेगा। विधि के उपबंधो के तहत न तो अभ्यर्थी को 4 से अधिक नामांकन पत्र प्रस्तुत करने का अधिकार है और न ही रिटर्निंग ऑफीसर को स्वीकार करने का अधिकार है। चार सेट नामांकनो को एक साथ या पृथक-पृथक रूप से दाखिल किया जा सकता है। प्रशिक्षण में आयुक्त नगर निगम श्रीमती संस्कृति जैन, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ. सौरभ सोनवणे, उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्रेयश गोखले सभी रिटर्निंग आफीसर, सहायक रिटर्निंग आफीसर तथा संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
- 17 Oct 2023 10:15 PM IST
विधानसभा निर्वाचन 2023: दीवार लेखन तथा रैलियों से किया गया मतदाताओं को जागरूक
रीवा. विधानसभा चुनाव में जिले के सभी 8 विधानसभा क्षेत्रों में 17 नवम्बर को मतदान होगा। प्रत्येक मतदाता को मताधिकार के उपयोग के लिए विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से प्रेरित किया जा रहा है।
इस संबंध में नोडल अधिकारी एवं जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ सौरभ सोनवणे ने बताया कि मतदाताओं को जागरूक करने के लिए स्वीप प्लान बनाया गया है। इसके अनुसार जिले भर की शिक्षण संस्थाओं, ग्राम पंचायतों तथा नगरीय निकायों में कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं।
जिले भर में आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं तथा स्वीप एम्बेस्डर द्वारा दीवार लेखन के माध्यम से मतदाताओं को मतदान के लिए प्रेरित किया जा रहा है। शासकीय भवनों तथा प्रमुख सार्वजनिक स्थलों में मतदाता जागरूकता से संबंधित नारे लगातार लिखे जा रहे हैं।
मुख्य कार्यपालन अधिकारी ने बताया कि सिरमौर में महिला एवं बाल विकास विभाग तथा नगर पंचायत द्वारा महिला मतदाताओं की जागरूकता रैली निकाली गई। विभिन्न शिक्षण संस्थानों द्वारा भी रैली निकालकर मतदाताओं को प्रेरित किया गया। मऊगंज में ग्राम पंचायत बरहटा में आँगनवाड़ी कार्यकर्ताओं तथा पंचायत के कर्मचारियों ने ग्रामीणों के साथ मिलकर रैली निकाली।
महिला एवं बाल विकास विभाग के सुपरवाइजर तथा आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं ने परियोजना हनुमना के आंगनवाड़ी केन्द्रों में जागरूकता रैली निकाली। नगर पंचायत नईगढ़ी तथा देवतालाब में भी मतदाता जागरूकता रैली निकाली गई। रीवा में जिला अभियोजन कार्यालय में अधिकारियों, कर्मचारियों तथा मतदाताओं को मतदान की शपथ दिलाई गई। विकासखण्ड रायपुर कर्चुलियान के ग्राम फरेंदा में आँगनवाड़ी केन्द्र में जागरूकता रैली निकाली गई। रैली में बड़ी संख्या में महिलाएं शामिल रहीं।
महिला एवं बाल विकास विभाग की मऊगंज परियोजना के आंगनवाड़ी केन्द्रों में पर्यवेक्षक तथा आँगनवाड़ी कार्यकर्ताओं ने महिला मतदाताओं को एकत्रित करके उनके हाथों में मेंहदी लगाकर मतदाता जागरूकता के संदेश दिए। यूनियन बैंक की तेंदुन शाखा तथा मध्यांचल बैंक सिरमौर में पोस्टर लगाकर तथा ग्राहकों को मतदान की शपथ दिलाकर मतदाता जागरूकता के संदेश दिए गए। पिछड़ावर्ग एवं अल्पसंख्यक कल्याण विभाग द्वारा भी मतदाता जागरूकता का अभियान चलाया गया।
- 17 Oct 2023 10:14 PM IST
विधानसभा निर्वाचन 2023: सभी नगरीय निकायों में आज निकाली जाएगी जागरूकता रैली
रीवा. विधानसभा निर्वाचन में मतदाताओं की अधिकतम भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए जिले के शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में मतदाता जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। अभियान के तहत विभिन्न कार्यक्रम लगातार आयोजित किए जा रहे हैं। नगर निगम रीवा तथा सभी नगर पंचायतों में 18 अक्टूबर को मतदाता जागरूकता रैली निकाली जाएगी।
इस संबंध में नोडल अधिकारी स्वीप डॉ सौरभ सोनवणे ने बताया कि सभी नगरीय निकायों में प्रमुख सार्वजनिक स्थलों पर मतदाता जागरूकता रैली निकाली जाएगी। रैली में नगरीय निकाय, शिक्षा विभाग, उच्च शिक्षा विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग, खेल एवं युवा कल्याण विभाग, स्वास्थ्य विभाग, एनसीसी तथा एनएसएस के सदस्य शामिल होंगे।
रैली में मतदाताओं की भी अधिकतम भागीदारी करने का प्रयास किया जा रहा है। डॉ सोनवणे ने मतदाताओं से विधानसभा निर्वाचन में अपने मताधिकार का उपयोग करने की अपील की है।
- 16 Oct 2023 11:10 PM IST
ईव्हीएम का प्रथम रेण्डमाइजेशन कार्य संपन्न
रीवा. विधानसभा निर्वाचन 2023 के लिए विधानसभा क्षेत्रों में मतदान के लिए प्रयुक्त होने वाली ईव्हीएम एवं व्हीव्हीपैट का प्रथम रेण्डमाइजेशन कार्य राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों की उपस्थिति में संपन्न हुआ।
कलेक्ट्रेट के एनआईसी में जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती प्रतिभा पाल की उपस्थिति में ईव्हीएम का रेण्डमाइजेशन किया गया। इस दौरान 2320 कंट्रोल यूनिट, 2320 बैलेट यूनिट तथा 2520 व्हीव्हीपैट का रेण्डमाइजेशन हुआ।
उल्लेखनीय है कि रेण्डमाइजेशन के पश्चात प्रयुक्त होने वाली मशीनें वेयर हाउस से निकालकर इंजीनियरिंग कालेज में बनाए गए स्ट्रांग रूम में रखी जाएंगी जिन्हें बाद में विधानसभा क्षेत्र के लिए नियुक्त आरओ को सौंपा जाएगा। इस दौरान उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्रेयस गोखले सहित जिला सूचना एवं विज्ञान अधिकारी मनीष पटेल एवं अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
- 16 Oct 2023 11:09 PM IST
स्टैंडिंग कमेटी की बैठक संपन्न
रीवा 16 अक्टूबर 2023. विधानसभा निर्वाचन 2023 के परिप्रेक्ष्य में निर्वाचन संबंधी ऑनलाइन अनुमति प्राप्त करने, ऑनलाइन आवेदन भरने के संबंध में स्टैंडिंग कमेटी की बैठक अपर कलेक्टर शैलेन्द्र सिंह की अध्यक्षता में संपन्न हुई। कलेक्ट्रेट के बाणसागर सभागार में आयोजित बैठक में सुविधा पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन भरने एवं विभिन्न अनुमतियाँ निर्धारित प्रपत्र में प्राप्त करने के लिए विस्तार से जानकारी दी गई।
जिला प्रबंधक ई गवर्नेंस आशीष दुबे ने सुविधा पोर्टल में 48 घण्टे पूर्व ऑनलाइन आवेदन के संबंध में विस्तार से बताया। उन्होंने राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों की शंकाओं का समाधान भी किया। इस दौरान उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्रेयस गोखले ने राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों से अपेक्षा की कि निर्वाचन लड़ने वाले उम्मीदवार अपने बैंक में खाते खुलवा लें तथा निर्वाचन के दौरान सभी प्रकार के लेन-देन उसी खाते से करें तथा उसकी नियमित जानकारी जिला निर्वाचन कार्यालय में प्रस्तुत करें।
बैठक में मास्टर ट्रेनर एसपी शुक्ला ने पावर प्वाइंट के माध्यम से ऑफलाइन नामांकन भरने तथा अन्य अनुमतियों के प्रपत्र जमा करने आदि की विस्तार से जानकारी दी। इस दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनिल सोनकर एवं विभिन्न राजनैतिक दलों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।
- 16 Oct 2023 11:09 PM IST
रेण्डमाइजेशन के पश्चात ईव्हीएम मशीनों का वितरण आज
रीवा. विधानसभा निर्वाचन 2023 के सिलसिले में विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों के लिए 16 अक्टूबर को ईव्हीएम का रेण्डमाइजेशन किया गया।
रेण्डमाइजेशन के पश्चात विधानसभावार ईव्हीएम व व्हीव्ही पैट 17 अक्टूबर को प्रात: 10 बजे से विधानसभावार इंजीनियरिंग कालेज स्थित स्ट्रांग रूम में रखे जाने हेतु वितरित की जाएंगी।
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती प्रतिभा पाल ने सभी रिटर्निंग आफीसर को निर्देश दिये हैं कि मोबाइल एप के माध्यम से आईडी स्कैन कर ईव्हीएम को प्राप्त करना सुनिश्चित करें।